अमिताभ के साथ कॉमेडी का तड़का लगाएंगी कटरीना, इस फिल्म में साथ आएंगे नजर

इन दिनों सभी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट को कोरोना वायरस के चलते रोक दिया गया है। इस बीच अब खबर आई है कि कटरीना ने नई फिल्म के लिए साइन कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही कटरीना और महानायक अमिताभ एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन विकास बहल करेंगे। इस फिल्म में बिग बी और कटरीना पिता और बेटी की भूमिका में दिखेंगे।
फिल्म को 'डेडली' नाम दिया गया है। खबरों के मुताबिक, विकास ने जब कटरीना को इसकी कहानी सुनाई तो उन्हें यह बेहद पसंद आई। उन्होंने तुरंत इसमें काम करने के लिए हांमी भर दी। कटरीना और विकास को फिल्म में पिता के किरदार के लिए अमिताभ सबसे सही लगे। इसके बाद दोनों ने इस पर बिग बी से चर्चा की। फिलहाल महानायक ने इसके लिए साइन नहीं किया है। उनकी रजामंदी के बाद ही फिल्म की आधिकारिक घोषणा होगी।
फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी का तड़का लगा नजर आने वाला है। इस फिल्म की कहानी आत्म खोज के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसे मजेदार कॉमेडी के रूप में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। बता दें कि फिल्म की शूटिंग पहले मई में शुरू की जाने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से बिगड़े हालातों को देखते हुए मई में इस पर काम शुरू हो पाना फिलहाल काफी मुश्किल लग रहा है।
वैसे, यह कोई पहला मौका नहीं है जब अमिताभ और कटरीना किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करने जा रहे हैं। बल्कि, पिछले ही दिनों इन दोनों को एक विज्ञापन में भी पिता और बेटी की भूमिका अदा करते हुए देखा गया था। इसके अलावा कटरीना और बिग बी ने 2003 में आई फिल्म 'बूम' में भी साथ काम किया था। यह कटरीना की डेब्यू फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।
गौरतलब है कि कटरीना पिछले काफी वक्त से किसी अलग जॉनर की फिल्म में काम करने का मौका तलाश रही हैं। अब विकास बहल की इस फिल्म के साथ कटरीना की तलाश भी खत्म हो गई।
बता दें कि कटरीना को जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगी। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट हालात सामान्य तक टाल दी गई है। जबकि अमिताभ बच्चन 'गुलाबों सिताबो', 'झुंड', 'चेहरे' और 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाएगा। उनकी फिल्में भी कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हो चुकी हैं।
कोरोना वायरस से बचाव के चलते अमिताभ और कटरीना ने भी खुद को घर में कैद कर लिया है। ऐसे में दोनों ही सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से घर में रहने की अपील की है। बिग बी ने लोगों में जागरुकता फैलाते हुए अपनी एक कविता सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। वहीं कटरीना ने फ्री समय में अपने घर की छत पर ही एक्सरसाइज करते हुए अपनी एक वीडियो पोस्ट की थी।