कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
कैटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इसका दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को झटका लगने वाला है। दरअसल, 'मेरी क्रिसमस' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
इन साइटों पर उपलब्ध है 'मेरी क्रिसमस'
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'मेरी क्रिसमस' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं, जिससे इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है। यह पहली बार नहीं है, जब कोई फिल्म पायरेसी की शिकार हुई हो। इससे पहले 'डंकी', 'टाइगर 3' और 'सैम बहादुर' जैसी फिल्में भी लीक हुई थीं।
श्रीराम राघवन ने किया है फिल्म का निर्देशन
'मेरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है, जो इससे पहले 'अंधाधुन' और 'बदलापुर' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का फिल्म में कैमियो भी है। 'मेरी क्रिसमस' एक रहस्यमई रात की कहानी है। इसमें विजय और कैटरीना के किरदार क्रिसमस की शाम को मिलते हैं और कुछ वक्त साथ गुजारने का फैसला करते हैं। इसके बाद उनके साथ काफी कुछ होता है और ये उनके लिए काली रात साबित होती है।