'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे': विक्की-कैटरीना ने की रानी मुखर्जी की अदाकारी की प्रशंसा, कही ये बात
रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' इन दिनों सुर्खियों में है। इसमें अनिर्बान भट्टाचार्य, जिम सरभ और नीना गुप्ता जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म 17 मार्च को दर्शकों के बीच आएगी। हालांकि, फिल्म के शुरुआती रिव्यू सामने आ चुके हैं, जिसमें रानी की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। अब इस कड़ी में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी रानी की अदाकारी की प्रशंसा की है। विक्की-कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा किया है।
विक्की-कैटरीना ने दी रानी को बधाई
कैटरीना ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'कितनी अविश्वसनीय और मनोरंजक कहानी है। बस आपको बांधे रखती है। रानी मुखर्जी आपकी प्रतिभा का वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं। पूरी टीम को बहुत बधाई।' दूसरी ओर विक्की ने लिखा, 'आपका दिल उन परिवारों के लिए निकल जाता है, जो वास्तविक रूप से कठिन परिस्थितियों से गुजरे हैं। शानदार ढंग से कहा और प्रदर्शन किया। रानी मुखर्जी को उनकी आत्मा को बाहर निकालने के लिए सलाम।'
जानिए 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के बारे में
गौरतलब है कि फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में रानी का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा। आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में एक मां के संघर्ष की कहानी दिखने को मिलेगी, जो नॉर्वे में अपने बच्चों और पति के साथ रहती है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि वह अपने बच्चों की खातिर पूरे देश से लड़ जाती है। यह सच्ची घटना पर आधारित है।