
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने देखी फिल्म 'चंदू चैंपियन', कार्तिक आर्यन को बताया बेहतरीन अभिनेता
क्या है खबर?
इन दिनों हर तरफ कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' की चर्चा हो रही है, जो 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
यह फिल्म देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है।
बेशक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन कार्तिक की अदाकारी लोगों को खूब पसंद आ रही है।
अब कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 'चंदू चैंपियन' की समीक्षा की।
चंदू चैंपियन
चमकते रहो कार्तिक भाई- विक्की
कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'चंदू चैंपियन' का पोस्टर साझा किया और लिखा, 'मुझे कबीर खान की यह फिल्म बहुत पसंद आई। आप एक बेहतरीन कहानीकार हैं। आपने एक अविश्वसनीय और प्रेरक कहानी को जीवंत कर दिया है। यह फिल्म देखकर बहुत भावुक हो गई। आपने इस फिल्म को बहुत खूबसूरती से बनाया है। कार्तिक आप शानदार हैं।'
उधर, विक्की ने लिखा, 'फिल्म देखने में बहुत मजा आया। अविश्वसनीय कहानी कबीर खान सर। कार्तिक भाई शानदार काम। चमकते रहो।'
फिल्म
IMDb पर मिली 9.3 रेटिंग
'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान ने किया है। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है।
राजपाल यादव, विजय राज और भुवन अरोड़ा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
'चंदू चैंपियन' को IMDb पर 9.3 रेटिंग दी गई है। यह फिल्म महामारी के बाद सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्मों में से एक है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' अब तक 35.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।