'कसौटी जिंदगी की 2' की यह अभिनेत्री करने जा रही है शादी, करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग
टेलीविज़न सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' नई कमोलिका की एंट्री को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में था। आखिरकार मेकर्स ने इस राज से पर्दा उठा दिया कि सीरियल में कमोलिका के किरदार में आमना शरीफ नजर आएंगी। वहीं, अब यह सीरियल एक बार फिर सुर्खियों में है। इसका कारण हैं सोन्या अयोद्धया। दरअसल, सोन्या जल्द शादी करने जा रही हैं। इस बात को खुद सोन्या ने ही कंफर्म किया है।
शादी की डेट अभी तय नहीं
सोन्या ने अपनी शादी की खबर को खुद कंफर्म किया है। सोन्या ने कहा, "हमने अभी शादी की डेट फिक्स नहीं की है। लेकिन छह महीने में शादी हो जाएगी। हम दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते हैं।"
ऐसे हुई थी बॉयफ्रेंड से पहली मुलाकात
बॉयफ्रेंड हर्ष सिमोर से पहली मुलाकात के बारे में सोन्या ने बताया, "कुछ साल पहले मैं एक कमर्शियल के लिए शूटिंग कर रही थी। उस दौरान मैंने एक इंसान को देखा जो मुझे प्रोप पकड़ने में मदद कर रहा था। मुझे लगा कि वह स्पॉटबॉय है।" सोन्या ने आगे बताया, "मैंने उसे स्पॉटबॉय दादा बुलाया। बाद में मुझे एहसास हुआ कि वह क्रू के मेंबर नहीं हैं। वह अपने दोस्त की मदद कर रहे थे जो प्रोजेक्ट का हिस्सा था।"
रेस्तरां के मालिक हैं हर्ष
जानकारी के मुताबिक, सोन्या, हर्ष को पिछले डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं। हर्ष एक रेस्तरां के मालिक हैं और न्यूजीलैंड में रहते हैं। सोन्या ने बताया कि दोस्ती के छह महीने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
'कसौटी जिंदगी की' में तनवी के किरदार में हैं सोन्या
'कसौटी जिंदगी की' में सोन्या के किरदार की बात करें तो इसमें वह तनवी के रोल में है। तनवी पैसे के लिए मिस्टर बजाज से शादी करना चाहती है। मिस्टर बजाज से शादी के लिए वह दिन-रात प्रेरणा और मिस्टर बजाज को अलग करने के प्लान बनाती रहती है। हालांकि, सोन्या का किरदार 'कसौटी जिंदगी की' में निगेटिव है, लेकिन उनके अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।