हिंदी फिल्मों के लिए राहत बनकर आई 'भूल भुलैया 2', बनाए कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भूलैया 2' को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
कार्तिक और कियारा के फैन्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ दर्शक इनकी तुलना अक्षय कुमार और विद्या बालन से कर रहे हैं और फिल्म को कमजोर बता रहे हैं।
बावजूद इसके यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स बनाती दिख रही है। एक लंबे समय बाद कोई हिंदी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब नजर आई है।
उम्मीद
क्यों खास है 'भूल भुलैया 2' का कलेक्शन?
कोरोना वायरस फैलने के बाद से ही सिनेमाघर दर्शकों का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार कोविड प्रतिबंधों को लेकर ढील मिलने के बाद इस साल दर्शक थिएटर में पहुंचने लगे।
'KGF-2' और 'RRR' जैसी फिल्मों को अच्छी संख्या में दर्शक मिले, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' के अलावा कोई भी हिंदी फिल्म अब तक ऐसा कमाल नहीं दिखा पाई थी।
ऐसे में 'भूल भुलैया 2' का कलेक्शन हिंदी फिल्मों के लिए अहम साबित हो सकता है।
ओपनिंग
बेहतरीन रही फिल्म की ओपनिंग
फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 55.96 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस आंकड़े के साथ 'भूल-भूलैया 2' ने इस साल की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और अक्षय कुमार स्टारर 'बच्चन पांडे' समेत सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' ने साथ ही रिलीज हुई कंगना की 'धाकड़' को भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पटकनी दी है।
यह फिल्म इस साल अब तक पहले दिन और पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है।
तुलना
दूसरी फिल्मों को यूं दी मात
छुट्टियों और त्यौहारों का मौसम न होने के बाद भी फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये बटोरे थे। यह इस साल की हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
अक्षय की 'बच्चन पांडे' होली के मौके पर रिलीज हुई थी, मगर उसके पहले दिन की कमाई 13.25 करोड़ रुपये थी।
संजय लीला भंसाली की आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने भी पहले दिन 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
जानकारी
2007 में आई थी पहली 'भूल भुलैया'
यह फिल्म 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य किरदार में थे। यह फिल्म मलयालम फिल्म 'मणिचित्रतजु' की रीमेक थी।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म
कार्तिक के लिए भी खास है 'भूल भुलैया 2' की कमाई
'भूल भुलैया 2' का पहला वीकेंड कलेक्शन कार्तिक की अब तक की फिल्मों में सबसे ज्यादा है।
2019 में आई उनकी फिल्म 'पति पत्नी और वो' ने पहले सप्ताह 35.94 करोड़ रुपये, वहीं फिल्म 'लुका छिपी' ने पहले सप्ताह 32.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
सारा अली खान के साथ कार्तिक की 'लव आज कल' की झोली में पहले वीकेंड 28.51 करोड़ रुपये आए थे।
'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने पहले सप्ताहांत में 26.57 करोड़ रुपये कमाए थे।
जानकारी
क्या 100 करोड़ होंगे पूरे?
सोमवार को भी फिल्म का बेहतरीन कलेक्शन रहा। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने सोमवार को 10.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर शतक लगा सकती है।