सारा से ब्रेकअप की खबरों पर कार्तिक का आया रिएक्शन, कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अपने रिलेशन को लेकर सुर्खियों में थे।
हालांकि, कुछ दिन पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है क्योंकि सारा-कार्तिक अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं।
इसके बाद से कार्तिक ज्यादातर अनन्या पांडे के साथ स्पॉट हो रहे हैं।
वहीं, अब सारा के साथ ब्रेकअप की खबरों पर कार्तिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बयान
अनन्या के साथ डिनर क्या किया लोग इस पर सवाल करने लग गए- कार्तिक
कार्तिक एक मैग्जीन कवर के लॉन्चिंग इवेंट पर पहुंचे थे। इस दौरान कार्तिक से सारा के साथ ब्रेकउप की खबरों पर सवाल किया गया।
इस पर कार्तिक ने कहा कि क्योंकि उन्होंने अनन्या के साथ डिनर कर लिया, ऐसे में सब उनसे इस बारे में सवाल करने लग गए।
बता दें कि हाल ही में अनन्या ने अपना 21वां जन्मदिन मनाया।
अनन्या के जन्मदिन पार्टी में कार्तिक उनके साथ डिनर पर स्पॉट हुए थे।
रिएक्शन
दो रोटियां अनन्या के साथ तोड़ ली तो सबने पूछ लिया- कार्तिक
कार्तिक ने कहा, "दो रोटियां अनन्या के साथ तोड़ ली, तो सबने पूछ लिया। मैंने अमिताभ बच्चन के साथ एड किया और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया, लेकिन किसी ने भी उसको लेकर सवाल नहीं किया।"
इस पर ज्यादा सवाल करने पर कार्तिक ने मैग्जीन के बारे में बात की और इसके सवाल को टाल दिया।
इसी इवेंट में कार्तिक ने अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' के बारे में भी बात की।
जानकारी
कार्तिक और सारा के ब्रेकअप को लेकर ये है रिपोर्ट
कार्तिक और सारा के ब्रेकअप को लेकर आई हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि इम्तियाज अली की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट में कहा गया था, दोनों के अलग होने का कारण पर्सनल से ज्यादा प्रोफेशनल है। दोनों ही अपने करियर की ऊंचाइयों पर हैं और काफी प्रयासों के बाद भी अपने बिजी शेड्यूल से दोनों के लिए साथ में समय निकालना मुश्किल था।
जानकारी
अनन्या और कार्तिक अच्छे दोस्त!
वहीं, ब्रेकअप की खबरों के बाद से लगातार अनन्या के साथ स्पॉट हो रहे हैं। हालांकि, दोनों पहले से अच्छे दोस्त हैं और एक साथ 'पति, पत्नी और वो' में काम कर रहे हैं।
फिल्म
6 दिसंबर को रिलीज़ होगी 'पति, पत्नी और वो'
'पति, पत्नी और वो' की बात करें तो इसमें कार्तिक और अनन्या के साथ भूमि पेडनेकर भी दिखाई देने वाली हैं।
कुछ समय पहले रिलीज़ हुए इसके ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक इसके कई पोस्टर्स भी रिलीज़ हो चुके हैं।
फिल्म साल 1978 में आई 'पति, पत्नी और वो' का रीमेक है।
'पति, पत्नी और वो' 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होने वाली है।