शिमला में मुंह पर कपड़ा बांध सारा के साथ घूमते नजर आए कार्तिक आर्यन, तस्वीरें वायरल
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी आज कल चर्चा में बनी हुई है। दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट होते रहत हैं। सारा-कार्तिक हाल ही में मुंह छुपाए हुए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्पॉट हुए। दोनों शिमला की सड़कोंं पर घूम रहे थे। इस दौरान खास बात यह रही कि चेहरा ढके होने के बाद भी फैन्स ने दोनों को पहचान लिया। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
शिमला की सैर पर निकले कार्तिक-सारा
इन तस्वीरों को कार्तिक के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए फैन क्लब ने लिखा, 'शिमला में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान।' बता दें कि इन दिनों कार्तिक और सारा शिमला में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग से जैसे ही दोनों फ्री हुए तो मुंह पर कपड़ा बांधकर सैर पर निकल पड़े।
फैन्स के साथ सारा और कार्तिक
मुंह पर कपड़ा बांध सड़कों पर पहले भी स्पॉट हो चुके हैं सारा-कार्तिक
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कार्तिक और सारा मुंह पर कपड़ा बाधंकर सड़कों पर घूमते नजर आए हैं। इससे पहले भी कार्तिक और सारा कुछ इसी तरह ईद के दिन मुंबई में मस्जिद के बाहर ईद मनाते नजर आए थे। हालांकि उस समय खुद कार्तिक आर्यन ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। कार्तिक की इस तस्वीर पर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने कमेंट भी किया था।
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान
सारा को डेट कर रहे हैं कार्तिक!
बता दें कि खबरें यह भी हैं कि इस समय सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने ही इस पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सारा और कार्तिक की जोड़ी तब सुर्खियों में आई जब सारा ने करण जौहर के टॉक शो में खुलासा किया था कि कार्तिक पर उनका क्रश है, तभी से इन दोनों को लेकर फैन्स में काफी उत्सुकता रहती है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे कार्तिक-सारा
दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कार्तिक की आखिरी रिलीज़ 'लुका छुपी' थी। 'लव आज कल 2' के अलावा वह 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में भी नजर आने वाले हैं। इसमें कार्तिक के साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडेय भी दिखाई देंगी। वहीं, सारा की बात करें तो वह वरुण धवन के साथ 'कुली नंबर 1' के रीमेक में दिखाई देने वाली हैं। ओरिजिनल फिल्म में करिश्मा कपूर और गोविंदा नजर आए थे।