प्रोड्यूसर मनीष शाह ने कार्तिक आर्यन को बताया अनप्रोफेशनल, बोले- फिल्म छोड़ने की दी धमकी
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन काफी समय से फिल्म 'शहजादा' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसलिए भी चर्चा में हैं, क्योंकि यह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है।
अब कार्तिक इस फिल्म को लेकर विवादों में आ गए है। दरअसल, असल फिल्म के निर्माता मनीष शाह हैं, जो 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी वर्जन सिनेमाघरों में लेकर आने वाले थे। इसी पर पूरा विवाद खड़ा हुआ है।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
खुलासा
मेरा 20 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया- मनीष
इंडिया टुडे से मनीष शाह ने कहा, "शहजादा के निर्माताओं को 40 करोड़ रुपये का नुकसान हो जाता, अगर कार्तिक ने फिल्म छोड़ दी होती, इसलिए मैंने इसे हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया, लेकिन मेरा 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मैंने दो करोड़ रुपये सिर्फ डबिंग में खर्च किए हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं चाहता था कि यह 'पुष्पा' से भी बड़ी हो। मैं इसे अपने चैनल पर रिलीज कर रहा हूं वरना मेरा और नुकसान हो जाएगा।"
नाराजगी
कार्तिक को लेकर निर्माता ने कही ये बात
मनीष ने कहा, "शहजादा के निर्माताओं और कार्तिक ने फिल्म के हिंदी वर्जन को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने दिया। कार्तिक को यह पता चला तो वह नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वह 'शहजादा' से अलग हो जाएंगे। मुझे कार्तिक का यह अनप्रोफेशनल (गैर पेशेवर) रवैया रास नहीं आया।"
'अला वैकुंठपुरमलो' के हिंदी डब वर्जन की रिलीज का असर फिल्म 'शहजादा' पर पड़ता, इसलिए कार्तिक हिंदी डब वर्जन के सिनेमाघरों में रिलीज के खिलाफ थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' ने रिलीज होकर बड़ा धमाका किया था। यह फिल्म 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म की कहानी अल्लू अर्जुन के किरदार बंटू के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म
'दोस्ताना 2' को लेकर भी विवादों में थे कार्तिक
'शहजादा' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म के हीरो कार्तिक हैं। हालांकि, अभी इस विवाद पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इससे पहले खबरें थीं कि कार्तिक को धर्मा प्रोडक्शंस की 'दोस्ताना 2' से भी उनके अनप्रोफेशनल बर्ताव के कारण बाहर किया गया था।
चर्चा थी कि कार्तिक कहानी में बदलाव और फिल्म के लिए तय हुई उनकी फीस से ज्यादा रकम की मांग कर रहे थे। हालांकि, इसके बाद धर्मा प्रोडक्शंस को खूब ट्रोल किया गया था।
फिल्म
जानिए फिल्म 'शहजादा' के बारे में
'शहजादा' का निर्देशन रोहित धवन ने किया है। इस फिल्म को भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'लुका छुपी' के बाद एक बार फिर कार्तिक और कृति सैनन की जोड़ी फिल्म में नजर आएगी।
दोनों मुख्य किरदारों के अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।
प्रीतम इस फिल्म के म्यूजिक को कंपोज करेंगे। यह फिल्म 4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म और 'लुका छुपी 2' में नजर आएंगे। हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसकी कहानी एक युद्ध में घिरे देश से भारत के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव मिशन पर आधारित है। वह एकता कपूर की फिल्म 'फ्रेडी' से जुड़े हैं।
कार्तिक निर्देशक अनीस बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में काम कर रहे हैं। बाज्मी की एक अन्य रोमांटिक फिल्म को लेकर भी कार्तिक सुर्खियों में हैं।