'चंदू चैंपियन' को मिल रहे प्यार से खुश कार्तिक आर्यन, वीडियो साझा कर जताया आभार
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कहानी भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलिकांत पेटकर के जीवन संघर्षों पर आधारित है।
फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। मुरलिकांत का किरदार निभाकर कार्तिक ने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया है।
सितारों की अदाकारी के साथ फिल्म की कहानी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है।
अब कार्तिक ने 'चंदू चैंपियन' को मिल रहे प्यार के लिए दर्शकों का आभार जताया है।
वीडियो
कार्तिक ने साझा किया वीडियो
कार्तिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें फिल्मों के शानदार दृश्यों को दिखाया गया है।
इसके साथ कार्तिक ने लिखा, 'इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। आपका आभार।'
सकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने अब तक 26.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है, वहीं इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। राजपाल यादव, विजय राज और भुवन अरोड़ा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Thank you for giving so much love #Gratitude 🙏🏻#ChanduChampion In Theatres 🇮🇳https://t.co/Hierf0jGnd #KabirKhan #SajidNadiadwala @ipritamofficial @sudeepdop @Sumitaroraa @NGEMovies #KabirKhanFilms @WardaNadiadwala @TSeries @PenMovies pic.twitter.com/U5lKR57ntL
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 18, 2024