...जब कार्तिक आर्यन ने पहली बार चखा स्टारडम का स्वाद, घर छोड़ भाग खड़े हुए अभिनेता
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियाें में हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। फिल्म में जिस तरह से कार्तिक का मेकओवर किया गया है, वो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्तिक के प्रशंसकों की मानें उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। हाल ही में कार्तिक ने गुटबाजी, संघर्ष और स्टारडम पर बातें कीं।
गुटबाजी पर कार्तिक ने कही ये बात
NBT को कार्तिक ने बताया कि वह बॉलीवुड में गुटबाजी से कैसे निपटते हैं। अभिनेता बोले, "मेरा हमेशा से कभी हार न मानने वाला रवैया रहा है। मेरे रास्ते में जितनी भी मुश्किलें आईं, मैंने उन्हें अपने काम से पार किया। मैं बोलकर नहीं काम करके दिखाता हूं। अगर मैं किसी फिल्म में काम कर रहा हूं तो पहले दिन से आखिरी दिन तक उससे जुड़ा रहता हूं। मैं अपने काम से जाना जाना चाहता हूं, ना किसी गुट से।"
पहली बार लोगों का हुजूम देख भाग खड़े हुए थे कार्तिक
कार्तिक ने पहली बार स्टारडम कब महसूस किया, इस पर वह बोले, "सोनू की टीटू की स्वीटी' के कुछ अरसे बाद मेरी फिल्म 'लुका छिपी' की शूटिंग संयोग से ग्वालियर में हो रही थी। मैं खुश था कि अपने मम्मी-पापा संग वक्त बिता पाऊंगा, लेकिन उस वक्त मेरा घर पर रहना भी मुहाल हो गया था। मेरे घर पर मिलने-जुलने वालों की इतनी लंबी लाइन लग गई थी कि आखिरकार मुझे अपने ही शहर में होटल में जाकर रहना पड़ा।"
पैपराजी पीछा करते हैं तो कैसा लगता है?
पैपराजी की तरफ से पीछा किए जाने पर कार्तिक कहते हैं, "मुझे लगता है सभी अपना काम कर रहे हैं। वे हमें बहुत कुछ देते भी हैं। आम जनता तक पहुंचाते भी हैं। झूठ नहीं कहूंगा, कभी-कभार वो ज्यादा भी हो जाता है। कभी अच्छा भी लगता है, लेकिन उसका संतुलित होना बहुत जरूरी है। हर चीज में पैपराजी की दखलअंदाजी नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आप स्टार हैं तो इसका सामना करना ही पड़ेगा। ये इस इंडस्ट्री का हिस्सा है।"
'चंदू चैंपियन' से कार्तिक की बड़ी उम्मीदें
कार्तिक ने बताया कि 'चंदू चैंपियन के लिए उन्हें उनकी पसंद का खाना छोड़ना पड़ा। उन्हें डायटिंग करनी पड़ी, जिससे उन्हें सख्त नफरत थी। जब कार्तिक से पूछा गया कि उन्हें 'चंदू चैंपियन' से क्या उम्मीद है तो वह बोले, "बायोपिक बहुत ही मुश्किल विषय होता है। बहुत अरसे बाद किसी बायोपिक के ट्रेलर को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है तो मैं तो उम्मीद कर सकता हूं कि जितने लोगों ने ट्रेलर पर प्रतिक्रिया दी, वो सिनेमाघरों में आ जाएं।"
14 जून को रिलीज हो रही 'चंदू चैंपियन'
फिल्म 'चंदू चैंपियन' का निर्देशक कबीर खान ने किया है। इसमें अभिनेता ने देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। अभिनेता विजय राज और राजपाल यादव भी इसका हिस्सा हैं। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में आ रही है।