जानिए क्यों कार्तिक आर्यन ने छूए कटरीना कैफ के पैर, देखें वीडियो

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन उभरते सितारों में से एक हैं जिन्होंने कुछ ही समय में इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में अपने लिए जगह बना ली है। इसके अलावा उनकी चुलबुली हरकतें हमेशा ही लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में कार्तिक मुंबई में आयोजित की गई IIFA की एक प्रेस कॉन्प्रेस में पहुंचे। यहां उनके साथ कटरीना कैफ भी मौजूद थीं। कार्तिक ने यहां कटरीना कैफ के पैर छूए। आखिर क्यों? आइए जानें।
दरअसल, यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दर्शकों को IIFA अवॉर्ड फंक्शन की जानकारी देने के लिए रखी गई थी। इस दौरान कार्तिक आर्यन, कटरीना कैफ और दीया मिर्जा को शामिल किया किया गया था, लेकिन कार्तिक यहां कुछ देर से पहुंचे। यहां मौजूद सभी लोग केवल कार्तिक के आने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में कटरीना ने मजाक में ही कहा कि अब कार्तिक सबसे पहले यहां मौजूद लोगों से अपनी देरी के लिए माफी मांगना चाहते हैं।
कटरीना के कहते ही कार्तिक आर्यन ने बिना वक्त बर्बाद किए स्टेज पर ही झुककर कटरीना के पैर छू लिए और वहीं उठक-बैठक करना शुरू हो गए। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, "कल रणवीर सिंह ने सबके पैर छुए थे और आज मैं छू लेता हूं।" कार्तिक को ऐसा करते देख कटरीना और वहां मौजूद सभी लोग पहले तो हैरान रह गए, लेकिन बाद में सभी ठहाके मारकर हंसने लगे।
That's the sweetest way to say sorry to a girl😍 #KartikAaryan #KatrinaKaif @TheAaryanKartik #IIFA2020MP pic.twitter.com/Zt0iAwZAGE
— TeamKartikAaryan (@KartikAaryanHQ) March 5, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक के एक हाथ पर पट्टी बंधी है। दरअसल, कार्तिक पिछले दिनों अपनी फिल्म 'लव आज कल 2' के प्रमोशन में जुटे हुए थे। इसी दौरान उनके हाथ में चोट आ गई। इसकी वजह से उनके हाथ में एक छोटी सी सर्जरी की गई। तभी से उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है। जब वह IIFA के इवेंट में पहुंचे तब भी उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई थी और स्लिंग लगा था।
बता दें कि बीते सोमवार को ही अक्षय और कटरीना की फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट अक्षय और कटरीना के अलावा अजय देवगन, रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और करण जौहर भी पहुंचे, लेकिन रणवीर देरी से पहुंचे। जिसके लिए उन्होंने सबके पैर छूकर माफी मांगी थी। सिंंघम सीरीज की यह फिल्म इसी महीने 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्द ही 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुल्लैया 2' में नजर आने वाले हैं। 'दोस्ताना 2' साल के अंत तक रिलीज होगी। जबकि 'भूल भुल्लैया 2' इसी साल 31 जुलाई को रिलीज होने वाली है। वहीं कटरीना कैफ फिलहाल 'सूर्यवंशी' को लेकर सुर्खियों बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि इसके बाद वह रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली एक डांस फिल्म में वरुण धवन के साथ नजर आ सकती हैं।