Page Loader
अनुराग बसु ने कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- जल्द शीर्षक का ऐलान करूंगा 
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की फिल्म का टीजर जल्द होगा रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

अनुराग बसु ने कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- जल्द शीर्षक का ऐलान करूंगा 

Jul 05, 2025
01:08 pm

क्या है खबर?

जाने-माने निर्देशक अनुराग बसु इन दिनों फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 'मेट्रो... इन दिनों' की रिलीज के बाद अब अनुराग अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं, जिसके हीरो कार्तिक आर्यन हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में नजर आईं अभिनेत्री श्रीलीला के साथ बनी है। अब अनुराग ने कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म पर बड़ा अपडेट दिया है।

बयान

फिर से जल्द शुरू होगी शूटिंग

न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में अनुराग ने बताया कि वह जल्द कार्तिक और श्रीलीला के साथ फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उन्होंने कहा, "फिल्म का आधा हिस्सा बन चुका है और आधा बाकी है। शूटिंग बहुत जल्द शुरू होगी और एक महीने में पूरी हो जाएगी। हम जल्द ही शीर्षक और रिलीज तारीख का ऐलान करेंगे। मैं बस इसे अच्छी तरह से खत्म करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।"

फिल्म

बॉलीवुड में कदम रख रही श्रीलीला

यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी, जिसका संगीत प्रीतम ने दिया है। कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह 'आशिकी' का तीसरा भाग 'आशिकी 3' है। हालांकि, निर्माताओं की तरफ से कोई से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। श्रीलीला और कार्तिक की यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म के जरिए श्रीलीला बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।