क्यों बॉलीवुड की दिवाली पार्टियों में नजर नहीं आ रहे कार्तिक आर्यन, बताई वजह
क्या है खबर?
सोमवार को देशभर में धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। बॉलीवुड की बात करें तो यहां यह जश्न पहले से ही शुरू हो चुका है।
बीते दिनों कई हस्तियों ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया और इनमें सितारों का अलग ही अंदाज देखने को मिला था।
विक्की कौशल-कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी जैसी जोड़ियां सुर्खियों में रहीं।
हालांकि, युवाओं के पसंदीदा कार्तिक आर्यन किसी पार्टी में नजर नहीं आए। अब उन्होंने इसकी वजह बताई है।
वजह
... तो इसलिए बॉलीवुड की पार्टियों में नजर नहीं आए कार्तिक
ई टाइम्स से बातचीत में कार्तिक आर्यन ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन पर बात की। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से फेस्टिव पर्सन हैं और दिवाली उनका पसंदीदा त्यौहार है। इसकी वजह है इस दिन की रोशनी और मिठाइयां।
कार्तिक के अनुसार त्यौहार लोगों को प्रियजनों के साथ खास पल बिताने का मौका देते हैं। वह हर त्यौहार को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाना पसंद करते हैं।
यही वजह है कि कार्तिक किसी पार्टी में नजर नहीं आए।
दिवाली की सफाई
दिवाली पर सफाई करने का अलग मजा है- कार्तिक
तो घर की दिवाली में क्या करते हैं कार्तिक? हमारी-आपकी तरह, घर की सफाई!
उन्होंने कहा कि अभिनेता होने की वजह से उनका त्यौहार मनाने का तरीका नहीं बदला है। अभिनय सिर्फ उनका काम है, घर पर वह एक बेटे ही हैं।
जब दिवाली पर घर में होते हैं तो वह मां के साथ घर की सफाई करते हैं। उन्होंने कहा जब घर के सारे लोग सफाई में लगे होते हैं, तो यह अलग तरह का मजा होता है।
ट्विटर पोस्ट
घर की सफाई को लेकर कार्तिक ने प्रशंसक को दिया जवाब
Mat poochon yaar😮💨shooting se break ka achha fayda uthaya mummy ne #AskKartik https://t.co/ffkEGPaFPU
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 22, 2022
बचपन की दिवाली
नए कपड़ों के लिए दिवाली का इंतजार करते थे कार्तिक
कार्तिक ने अपने बचपन की दिवाली की यादें भी साझा कीं।
कार्तिक बचपन में साल भर इस त्यौहार का इंतजार करते थे क्योंकि इस मौके पर नए कपड़े बनवाए जाते थे।
उन्होंने कहा, "दिवाली की शाम पूरे घर में भाग-भागकर दिये जलाते थे हम लोग। मेरे और मेरी बहन के बीच मुकाबला होता था कि कौन ज्यादा दिये जलाएगा और किसके पास ज्यादा पटाखे हैं। बचपन की दिवाली का अलग ही मजा था।"
बयान
महामारी से निकले हैं, इस बार खास है दिवाली- कार्तिक
कार्तिक ने कहा कि इस बार की दिवाली खास है। दो साल बाद खुलकर त्यौहार मनाने का मौका मिला है। इससे पहले सब लोग चार दीवालों में बंद होकर सिर्फ अपने परिवार के साथ त्यौहार मना रहे थे। महामारी सबके लिए मुश्किल रही है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने बहुत कुछ खोया और झेला है। इस बार लोग सिर्फ त्यौहार ही नहीं बल्कि अपनी इच्छाशक्ति और जज्बे का भी जश्न मना रहे हैं। दुनिया तकलीफों से उबर रही है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
फिल्मों की बात करें तो कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' इन दिनों चर्चा में है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी दिखेंगी।
कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' अगले साल वैलेंटाइन्स वीक में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी।
कार्तिक ने हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' भी साइन की है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है।