कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' का पहला गाना 'सत्यानास' जारी, अरिजीत सिंह ने दी आवाज
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' के जरिए एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं। यह फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।
हाल ही में 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। अब निर्माताओं ने 'चंदू चैंपियन' का पहला गाना 'सत्यानास' जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
चंदू चैंपियन
14 जून को रिलीज होगी 'चंदू चैपियन'
'चंदू चैपियन' फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन को पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कार्तिक ने फिल्म में मुरलीकांत का किरदार निभाया है। यह फिल्म अगले महीने यानी जून में 14 तारीख को टिकट खिड़की पर रिलीज होगी।
भुवन अरोड़ा और पलक लालवानी भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।
बता दें, फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Aarahe hain Champions karne #Satyanaas 🕺🏻👊🏻
— T-Series (@TSeries) May 24, 2024
SONG OUT NOW !
Link : https://t.co/0P5a6P6tX3#ChanduChampion releasing in cinemas on 14th June, 2024#SajidNadiadwala #KabirKhan @TheAaryanKartik @ipritamofficial @OfficialAMITABH @arijitsingh @AzizNakash @DevNegiLive…