Page Loader
कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' ने प्राइम वीडियो पर दी दस्तक, खर्च करने होंगे इतने रुपये
'चंदू चैंपियन' ने प्राइम वीडियो पर दी दस्तक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' ने प्राइम वीडियो पर दी दस्तक, खर्च करने होंगे इतने रुपये

Jul 26, 2024
01:25 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को इसी साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोट के मुताबिक, 70 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब 'चंदू चैंपियन' ने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे दी है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।

चंदू चैंपियन

रेंट पर उपलब्ध है फिल्म 

'चंदू चैंपियन' अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है। प्राइम वीडियो पर 199 रुपये में यह फिल्म आप रेंट पर ले सकते हैं। यह फिल्म देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है। फिल्म में विजय राज और राजपाल यादव ने भी अहम भूमिका निभाई है। कबीर खान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट