पान मसाला के विज्ञापन के लिए कार्तिक आर्यन ने ठुकराई 9 करोड़ रुपये की डील
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन अब युवाओं के चहेते सितारे बन गए हैं। वह दिनों-दिन स्टारडम की नई सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता ने उनके लिए कई दरवाजे खोल दिए हैं।
युवाओं के बीच लोकप्रिय होने के कारण कार्तिक विज्ञापनों के लिए भी ब्रैंड्स की पसंद बन गए हैं।
खबर है कि कार्तिक को एक पान मसाला कंपनी ने विज्ञापन के लिए 9 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया है।
तारीफ
कार्तिक के फैसले की हो रही तारीफ
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार एक पान मसाला कंपनी ने विज्ञापन के लिए कार्तिक से संपर्क किया था। इसके लिए उन्हें करीब 8-9 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था।
कार्तिक ने इस डील को ना कर दी। इन दिनों जब सिनेमा जगत के बड़े-बड़े सितारे पान मासाला का विज्ञापन करते हैं, कार्तिक इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है।
विज्ञापन जगत के लोगों का कहना है कि एक युवा कलाकार का ऐसा करना बड़ी बात है।
तुलना
पहलाज निहलानी ने की कार्तिक की तारीफ, अक्षय कुमार पर निशाना
सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कार्तिक की तारीफ करते हुए अभिनेता अक्षय कुमार पर निशाना साधा।
पहलाज ने कहा, "पान मसाला लोगों को मारता है, बॉलीवुड हस्तियों का गुटखा और पान मसाला को बढ़ावा देना देश की सेहत को खराब कर रहा है।"
उन्होंने सवाल उठाया कि अक्षय तो साफ छवि वाले हैं, लोगों के हीरो हैं, वह पान मसाला के एक ब्रैंड का प्रचार क्यों कर रहे हैं?
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में काम कर रहे हैं कार्तिक
फिल्मों की बात करें तो कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी दिखेंगी।
कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' अगले साल वैलेंटाइन्स वीक में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी।
कार्तिक ने हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' भी साइन की है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते दिनों कार्तिक 'भूल भुलैया 2' की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए अपनी टीम को यूरोप घुमाने ले गए थे। इस ट्रिप पर उनके मैनेजर, स्टाइलिस्ट, स्पॉटबॉय और उनके सुरक्षाकर्मी उनके साथ गए थे। कार्तिक के इस कदम की भी खूब तारीफ हुई थी।
अन्य सितारे
ये सितारे भी ऐसे विज्ञापनों के लिए ठुकरा चुके हैं करोड़ों रुपये
कुछ समय पहले अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय पान मसाला के विज्ञापन में एक साथ नजर आए। इसके बाद इन तीनों सुपरस्टार्स की खूब आलोचना हुई।
हालांकि, कई ऐसे भी सितारे हैं जो ऐसी नुकसानदेह चीजों का प्रचार करने से मना कर चुके हैं।
बीते साल अमिताभ बच्चन ने एक तंबाकू ब्रैंड के साथ अपना अनुबंध तोड़ दिया था।
KGF स्टार यश और अल्लू अर्जुन तंबाकू के प्रचार के लिए करोड़ों की डील ठुकरा चुके हैं।