कार्तिक आर्यन कैसे निपटते हैं विवादों से? बोले- अब चुप रहना सीख गया हूं
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन का नाम कई बार विवादों से जुड़ चुका है। कभी किसी फिल्म से बाहर होने के चलते तो कभी अपनी किसी को-स्टार संग अफेयर के कारण।
पहले भले ही कार्तिक को इन सब खबरों से निपटना न आता हो, लेकिन अब वह बड़ी सूझ-बूझ से कदम बढ़ाते हैं।
उन्होंने हाल ही में बताया कि वह कैसे विवादों का सामना करते हैं और विवादों से बचते हुए स्टारडम हासिल करना और उसे बरकरार रखना कितना मुश्किल होता है।
बयान
मैं अब बहुत गंभीर हो गया हूं
न्यूज 18 से कार्तिक ने कहा, "मैं अब बहुत गंभीर हो गया हूं। बोलने से पहले मैं काफी सोचता हूं,लेकिन लोग अब ये भी ध्यान देते हैं कि ये इतना सोच समझ कर क्यों बोल रहा है।"
विवादों को लेकर उन्होंने कहा, "मुझे विवादों से जुड़ना या उनके बारे में बातें करना पसंद नहीं। शुरू से ही मेरी यही मानसिकता रही है। मुझे किसी विवाद में अपना नाम शामिल होते देखना अच्छा नहीं लगता, इसलिए मैं ज्यादातर चुप रहता हूं।"
सीख
"अब खुद को शांत कर लिया है"
कार्तिक ने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरा काम बोले। कभी-कभार मैं मजाक में भी कुछ कहता हूं तो वो भी सुर्खियां बन जाता है, इसलिए अब मैंने खुद को थोड़ा शांत कर लिया है, जबकि पहले ऐसा नहीं था। पहले पता नहीं था। अब परिस्थितियों से निपटना सीख चुका हूं।"
बता दें कि कार्तिक का नाम पहली बार विवादों में तब आया था, जब 'दोस्ताना 2' को लेकर करण जौहर के साथ उनका रचनात्मक टकराव हो गया था।
बदनामह
डेटिंग की वजह बदनाम हुए कार्तिक!
कार्तिक का नाम सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे जैसी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा।
इस पर उन्होंने कहा था, "मैंने सबक ले लिया है। अपनी निजी जिंदगी को निजी रहने देना चाहिए। सार्वजनिक कर दो तो बदनामी हो जाती है, जैसे मैं हो गया। मेरी निजी जिंदगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई थी। अब तो मैं डरा-डरा घूमता हूं। सार्वजनिक रूप से तो क्या निजी रूप से भी किस को डेट नहीं कर रहा हूं।"
आगामी फिल्में
कार्तिक की ये फिल्में हैं कतार में
कार्तिक को पिछली बार फिल्म 'चंदू चैंपियन' में देखा गया था। फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की, वहीं कार्तिक ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।
वह इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
इसके अलावा करण जौहर की अगली फिल्म में भी कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे, वहीं ड्रीम गर्ल के निर्देशक राज शांडिल्य की अगली फिल्म में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।