Page Loader
कार्तिक आर्यन ने लिया बड़ा फैसला, चाइनीज ब्रांड OPPO से तोड़ा नाता

कार्तिक आर्यन ने लिया बड़ा फैसला, चाइनीज ब्रांड OPPO से तोड़ा नाता

Jul 09, 2020
09:15 pm

क्या है खबर?

कुछ समय से भारत और चीन के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। जिसमें कई जवान शहीद हुए हैं। ऐसे में देशभर के लोगों ने चीन के उत्पादकों का बहिष्कार करने की मांग की है। पिछले ही दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को बड़ा झटका देते हुए भारत में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने चाइनीज मोबाइल ब्रांड OPPO का विज्ञापन छोड़ दिया है।

प्रमोशन

कार्तिक अब नहीं करेंगे ओप्पो का प्रमोशन

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले ही कॉन्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स ने भारतीय सितारों से चीनी ब्रांड्स को छोड़ने की अपील की थी। अब खबर आई है कि कार्तिक ने OPPO कंपनी का साथ छोड़ दिया है। वह अब इस चाइनीज कंपनी के प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनेंगे। इसी के साथ ट्रेड जानकारों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि कार्तिक ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी बन गए हैं।

संकेत

तस्वीर के जरिए कार्तिक ने दिया था संकेत

इससे पहले बुधवार को कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह आईफोन से बादलों की फोटो क्लिक करते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद से ही कार्तिक के फैंस कयास लगाने लगे थे कि वह अब OPPO का प्रचार नहीं करेंगे। इस तस्वीर को उनकी ओर से एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, कार्तिक ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए कार्तिक का पोस्ट

कानून

किसी और ब्रांड का नहीं कर सकते प्रचार

बता दें कि अगर कोई सेलिब्रिटी किसी ब्रांड का एम्बेसडर है तो वह सोशल मीडिया या कहीं भी पब्लिकी किसी दूसरे ब्रांड का प्रचार नहीं कर सकता। इस पर पहले ही उनसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लिया जाता है। अगर फिर भी कोई कलाकार इस नियम का उल्लंघन करता है तो वह कानूनी मुश्किलों में फंस जाएगा। इसी कारण जब कार्तिक अपनी तस्वीर में आईफोन दिखाते हुए नजर आए तो लोगों ने कयास लगाने शुरु कर दिए।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन के फिल्मी करियर की बात करे तो पिछली बार उन्हें सारा अली खान के साथ फिल्म 'लव आज कल 2' में देखा गया था। इसके अलावा काफी वक्त से वह आगामी फिल्म 'भूल भुल्लैया 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं उन्हें 'दोस्ताना 2' में भी देखा जाने वाला है। इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। जल्द ही वह अपनी इन फिल्मों पर फिर से काम शुरु करेंगे।