Page Loader
'प्यार का पंचनामा 3' के लिए साथ आए निर्देशक लव रंजन और कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन एक बार फिर लेकर आ रहे 'प्यार का पंचनामा'

'प्यार का पंचनामा 3' के लिए साथ आए निर्देशक लव रंजन और कार्तिक आर्यन

Nov 09, 2022
02:11 pm

क्या है खबर?

अभिनेता कार्तिक आर्यन को पिछली बार फिल्म 'भूल भुलैया 2' में देखा गया था। वह कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अब जो खबर आ रही है, उससे कार्तिक के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। दरअसल, वह अपनी हिट फिल्म 'प्यार का पंचनामा' का तीसरा पार्ट भी दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं। मतलब यह कि एक बार फिर निर्देशक लव रंजन और कार्तिक की जोड़ी धमाल मचाने वाली है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

रिपोर्ट

शुरू हो गई तीसरी किस्त की तैयारी

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्देशक लव रंजन अब अपनी हिट सीरीज 'प्यार का पंचनामा' को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं और साथ ही बेहद उत्साहित भी हैं। लव, कार्तिक और निर्माता अभिषेक पाठक 'प्यार का पंचनामा 3' के जरिए फिर एक-दूसरे से जुड़ने के इच्छुक हैं। वे कई कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं। लव इस फिल्म को मार्च में रणबीर और श्रद्धा अभिनीत अपनी अगली फिल्म की रिलीज के बाद शुरू करने की तैयारी में हैं।

पुष्टि

अभिषेक पाठक भी लगा चुके हैं तीसरे भाग पर मुहर

अभिषेक से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, "प्यार का पंचनामा हमारी सबसे प्यारी फ्रैंचाइजी है और हम खुद इसका तीसरा भाग बनाना चाहते हैं। यह एक ऐसी फिल्म हैं, जिसके साथ हम सभी ने एक साथ अपना सफर शुरू किया। हमारे पास कुछ विचार हैं जो 'प्यार का पंचनामा 3' में तब्दील हो सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक सालों से 'प्यार का पंचनामा 3' पर काम कर रहे हैं।

शुरुआत

कार्तिक ने 'प्यार का पंचनामा' से रखा था बॉलीवुड में कदम

कार्तिक ने 2011 में 'प्यार का पंचनामा' से ही अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसका दूसरा भाग भी दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा था। प्रशंसक काफी समय से फिल्म के तीसरे भाग की राह देख रहे थे। कार्तिक के लिए खुद यह फिल्म बेहद खास है, क्योंकि इसी फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की और पहली ही फिल्म से कार्तिक दर्शकों के दिलो-दिमाग में छा गए। फिल्म में उनकी डायलॉग डिलीवरी काबिल-ए-तारीफ थी।

फिल्में

कार्तिक की ये फिल्में भी हैं कतार में

कार्तिक जहां एक तरफ फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'लुका छिपी 2' भी उनके खाते से जुड़ी है। कार्तिक फिल्म 'शहजादा' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। वह अनीस बाज्मी की एक रोमांटिक फिल्म और संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म 'आशिकी 3' के हीरो भी कार्तिक ही हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

लव ने 'प्यार का पंचनामा' से निर्देशन की दुनिया में आगाज किया था। इसके बाद वह 'आकाशवाणी', 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी फिल्में भी लाए, लेकिन 2018 में आई उनकी फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई।