
'भूल भुलैया 3': निर्माताओं का दर्शकों को तोहफा, केवल 99 में देखें कार्तिक आर्यन की फिल्म
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और यह चौथे सप्ताह में भी दर्शकों के बीच मजबूती से टिकी हुई है।
अगर आप इस फिल्म को देखने की योजना बना रहे हैं तो अब 'भूल भुलैया 3' के निर्माता दर्शकों के लिए खास तोहफा लेकर आए हैं।
दरअसल, 'भूल भुलैया 3' को अब आप महज 99 रुपये में देख पाएंगे।
भूल भुलैया 3
निर्माताओं ने दी जानकारी
आज यानी 29 नवंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर आप 'भूल भुलैया 3' को महज 99 रुपये में देख सकते हैं। निर्माताओं ने एक पोस्टर साझा कर इस खबर की जानकारी दी है।
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। माधुरी दीक्षित ने भी फिल्म में अदाकारी का तड़का लगाया है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने अब तक 251 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Blockbuster thrills in just ₹99 today! 🎬 Dive into the madness of #BhoolBhulaiyaa3—book your scare now! #CinemaLoversDay#BhoolBhulaiyaa3 Running Successfully in Cinemas now!
— T-Series (@TSeries) November 29, 2024
Book tickets now - https://t.co/NXTluPe9Zf#YeDiwaliBhoolBhulaiyaaVaali@BazmeeAnees… pic.twitter.com/K2PlyL093O