कार्तिक आर्यन की पिछली 5 फिल्माें का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?
अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछले लंबे समय से फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म दीवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। एडवांस बुकिंग देख ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धमाकेदार रहेगी। इसी कड़ी में आइए हम आपको कार्तिक की सिनेमाघरों में आईं पिछली 5 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।
'लव आज कल'
शुरुआत करते हैं 2020 में आई फिल्म 'लव आज कल' से। इसमें कार्तिक की जोड़ी सारा अली खान के साथ बनी थी। पहली बार बनी इनकी जोड़ी को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में 34.99 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
'भूल भुलैया 2'
इसके बाद कार्तिक सुपरहिट फैंचाइजी 'भूल भुलैया' की दूसरी किस्त लेकर आए। इसके निर्देशन की कमान अनीस बज्मी थी। हॉरर कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में तब्बू और कियारा आडवाणी ने भी अभिनय किया था। फिल्म की कहानी और कार्तिक की अदाकारी को दर्शकों से हरी झंडी मिली और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो गई। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 185.92 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'शहजादा'
इस सूची में तीसरा नाम फिल्म 'शहजादा' का है, जो 17 फरवरी, 2023 को रिलीज हुई थी। इसमें कृति सैनन और परेश रावल ने भी अहम भूमिका निभाई थी। रोहित धवन इसके निर्देशक थे, वहीं कार्तिक इस फिल्म के सह-निर्माता भी थे। हालांकि, 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म औंधे मुंह गिरी। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 32.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'सत्यप्रेम की कथा'
'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक के साथ कियारा की जोड़ी नजर आई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म ने भारत में 77.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म को तकरीबन 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। राजपाल यादव और गजराज राव जैसे दिग्गज सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'चंदू चैंपियन'
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन फिल्म में कार्तिक की अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक ने इस फिल्म की खूब तारीफ की। 140 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने भारत में 62.95 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।