Page Loader
बॉक्स ऑफिस: सोमवार को औंधे मुंह गिरी 'शहजादा', चौथे दिन कमाए महज इतने करोड़ रुपये
शहजादा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो: इंस्टा/@kritisanon)

बॉक्स ऑफिस: सोमवार को औंधे मुंह गिरी 'शहजादा', चौथे दिन कमाए महज इतने करोड़ रुपये

Feb 21, 2023
11:06 am

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म 'शहजादा' दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम साबित हुई है। 'भूल भुलैया 2' के बाद कार्तिक के सितारे बुलंदियों पर पहुंच गए थे और उन्हें बॉलीवुड की हिट मशीन बताया जाने लगा था, लेकिन 'शहजादा' उनके लिए बुरा सपना साबित हो रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन 2-3 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22-23 करोड़ रुपये हो गया है।

कार्तिक

65 करोड़ रुपये में बनी है 'शहजादा' 

फिल्म ने पहले दिन (17 फरवरी) करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन इसने लगभग 7 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को भी यह बॉक्स ऑफिस पर महज 7.5 करोड़ रुपये ही बटोर पाई। यह फिल्म करीब 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। कार्तिक और कृति सैनन की हिट जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, वहीं शाहरुख खान की 'पठान' ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।