
दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में पहुंचे कार्तिक आर्यन, 'रूह बाबा' ने किया जबरदस्त डांस
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद उठा रहा हैं। उनकी यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है।
अब इस बीच कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में कार्तिक जाने-माने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के हाल ही में हैदराबाद में हुए कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं।
वीडियो
कार्तिक ने साझा कीं दिलजीत संग तस्वीरें
इस वीडियो में दिलजीत को 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक गाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कार्तिक मंच पर जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
कार्तिक ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दिलजीत के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वाइब।'
कार्तिक और दिलजीत पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक ने लिखा, 'साल का सबसे बेहतरीन कोलैब।' एक अन्य ने लिखा, 'एक फ्रेम में मेरे पसंदीदा कलाकार।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Vibes ✨️#KartikAaryan #DiljitDosanjh pic.twitter.com/FCWi5BIRFA
— debu🥺 (@wohstreeehai) November 18, 2024