'चंदू चैंपियन' की शूटिंग कश्मीर में होगी, जल्द रवाना होंगे कार्तिक आर्यन
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं।
ताजा जानकारी यह है कि कार्तिक लंदन में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद अगले सप्ताह कश्मीर के लिए रवाना होंगे, जहां वह फिल्म का दूसरा शेड्यूल पूरा करेंगे।
इस दौरान कार्तिक 'चंदू चैंपियन' के कुछ भारी एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे।
निर्माताओं ने फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा शूट करने की योजना बनाई है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बयान
अगले साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
पिंकविला को एक सूत्र ने बताया, "चंदू चैंपियन का दूसरा शेड्यूल अगले हफ्ते कश्मीर में शुरू होगा। पूरी टीम जल्द ही 24 सितंबर को शूटिंग शुरू करने के लिए कश्मीर के लिए उड़ान भरेगी। कार्तिक इस शेड्यूल में कुछ भारी एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे। यह कश्मीर भर के विभिन्न लुभावने स्थानों पर शूट करने के लिए एक कठिन कार्यक्रम है।"
फिल्म 'चंदू चैंपियन' अगले साल ईद के मौके पर यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
चंदू चैंपियन
श्रद्धा संग बनी कार्तिक की जोड़ी
कार्तिक की 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनने वाली है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।
बता दें, फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिला।