
'चंदू चैंपियन': कार्तिक आर्यन को नए पोस्टर में पहचानना हुए मुश्किल, यहां देखें
क्या है खबर?
'सत्यप्रेम की कथा' की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन एक बार फिर 'चंदू चैंपियन' से पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं।
उनकी यह फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
बीते दिन फिल्म से कार्तिक की पहली झलक सामने आई थी, वहीं अब निर्माआतों ने 'चंदू चैंपियन' का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें कार्तिक को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है।
नए पोस्टर में कार्तिक अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
चंदू चैंपियन
गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर की कहानी है 'चंदू चैंपियन'
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर 'चंदू चैंपियन' का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'जिंदगी की रिंग में आपको चैंपियन बनने के लिए आखिरी सांस तक लड़ते रहना होगा। चैंपियन आ रहा है...।'
इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
फिल्म में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बन सकती है। इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टरे
“In the ring of life, you have to keep fighting till your last breath to become a champion”
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) May 16, 2024
Champion Aa Raha Hai... #ChanduChampion 🇮🇳👊🏻 #14thJune#KabirKhan#SajidNadiadwala @ipritamofficial @NGEMovies #KabirKhanFilms @WardaNadiadwala @TSeries @PenMovies pic.twitter.com/X9MyeaAqoP