बॉक्स ऑफिस: 'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'भूल भुलैया 3' को दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। शुरुआती तीन दिन टिकट खिड़की पर खूब नोट छापने के बाद अब कामकाजी दिनों फिल्म की दैनिक कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
पांचवें दिन 'भूल भुलैया 3' ने जुटाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 137 करोड़ रुपये हो गया है। 'भूल भुलैया 3' ने 35.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 37 करोड़ रुपये का कारोबार करने में सफल रही है। तीसरे दिन इस फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 17.50 करोड़ रुपये कमाए।
माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की हो रही खूब तारीफ
'भूल भुलैया 3' के निर्देशक अनीस बाज्मी हैं। छोटे पंडित के रूप में राजपाल यादव, पंडिताइन के रोल में अश्विनी कालसेकर और बड़े पंडित के किरदार में संजय मिश्रा की तिकड़ी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रही है। माधुरी दीक्षित और विद्या बालन ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है। दोनों की अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। 'भूल भुलैया 3' 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा भाग है। इसका सीक्वल 2022 में आया था