
रिलेशनशिप की अफवाहों पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे फर्क नहीं पड़ता
क्या है खबर?
फिल्मों के अलावा अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
हाल में ऐसी चर्चा चली थी कि वह दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन को डेट कर रहे हैं।
अब कार्तिक ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं।
बयान
मेरी दोस्ती को भी रिलेशनशिप का नाम दिया जाता है- कार्तिक
जूम डिजिटल के साथ बातचीत में कार्तिक ने कहा, "मैं यह समझ चुका हूं कि मैं एक सेलेब हूं और मेरी जिंदगी की कई चीजें लोगों के बीच आती रहेंगी। अगर मेरी किसी के साथ दोस्ती भी रहेगी, तो उसे रिलेशनशिप का नाम दिया जाएगा।"
उन्होंने आगे कहा, "इस तरह की बातें और चीजें कई बार परेशानियां बढ़ाती हैं। लेकिन ये सब चीजें देखकर थोड़ी आदत हो गई है। मैं अब सिर्फ अपने काम पर फोकस करूंगा।"
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया के पहलुओं पर कार्तिक ने कही ये बात
सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारत्मक पहलुओं के बारे में भी अभिनेता ने बातचीत की है। उन्होंने बताया कि जब उनके बारे में खराब बातें की जाती हैं, तो उन्हें इसका असर होता है।
उनकी मानें तो एक फिल्म स्टार की जिंदगी में प्राइवेसी होना बहुत मुश्किल है। इसके बावजूद उन्हें लोगों के बीच रहना पसंद है।
बता दें कि एक बड़े स्टार होने के बाद भी कार्तिक के पांव जमीन पर ही हैं।
अफेयर
इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है कार्तिक का नाम
हाल में पश्मीना के साथ कार्तिक के अफेयर की खबर बॉलीवुड गलियारों में गॉसिप बन गई थी।
इसके अलावा अभिनेत्री सारा अली खान के साथ भी उनका नाम जुड़ा। फिल्म 'लव आजकल' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां देखी गई थीं।
'पति पत्नी और वो' में काम करने के दौरान कार्तिक और अनन्या पांडे के अफेयर की चर्चाएं सुनने को मिली थीं।
नुसरत भरूचा और फातिमा सना शेख के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया।
वर्कफ्रंट
कार्तिक की आने वाली फिल्में
कार्तिक अपनी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 3' में अभिनय करते दिखेंगे। इसके लिए उन्होंने निर्देशक लव रंजन के साथ हाथ मिलाया है।
इसके अलावा वह 'फ्रेडी', 'लुका छिपी 2' और 'शहजादा' जैसी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं।
फिल्म 'आशिकी 3' के हीरो भी कार्तिक ही हैं। इस अभिनेता की हालिया कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में बंपर कमाई की है।