
'आदिपुरुष' को 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता ने दिया खास तोहफा, 10,000 टिकटें करेंगे दान
क्या है खबर?
फिल्म 'आदिपुरुष' लगातार सुर्खियों में है। बीते दिनों इसका फाइनल ट्रेलर रिलीज हुआ, जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आ रही है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।
अब खबर आ रही है कि 'आदिपुरुष' को रिलीज से पहले 'कार्तिकेय 2' और 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता की ओर से तोहफा मिला है।
दरअसल, निर्माता ने 'आदिपुरुष' की 10,000 टिकट खरीदने के बाद उन्हें दान करने का फैसला किया है।
ऐलान
कौन देख सकेगा मुफ्त में फिल्म?
निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने ऐलान किया कि वह 'आदिपुरुष' की 10,000 से ज्यादा टिकट दान करने जो रहे हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आदिपुरुष जीवन में एक बार आने वाली फिल्म है, जिसका जश्न सभी को मनाना चाहिए। भगवान श्रीराम के प्रति मेरी भक्ति के कारण मैंने तेलंगाना के सरकारी स्कूलों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों को 10,000 से ज्यादा टिकट दान करने का फैसला किया है। अगर आप टिकट पाना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिया गया फॉर्म भरें।'
सराहना
प्रभास ने की तारीफ
अभिषेक के इस कदम पर प्रभास का प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने लिखा, 'सर ये वाकई सराहनीय कदम है।' दूसरी तरफ फिल्म के तमाम प्रशंसकों ने भी अभिषेक की इस पहल को सराहा है। हालांकि, कुछ ऐसे भी हैं, जो निर्माता के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'अब ये नौबत आ गई, क्या फिल्म की सफलता पर भरोसा नहीं है?'
एक ने लिखा, 'जिसे फिल्म देखनी होगी वो पैसे देकर भी इसे देखने जाएगा।'
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने भी दी जानकारी
‘THE KASHMIR FILES’, ‘KARTHIKEYA 2’ PRODUCER TO DISTRIBUTE 10,000+ TICKETS OF ‘ADIPURUSH’ ACROSS *TELANGANA* FOR FREE… OFFICIAL STATEMENT…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2023
“#Adipurush is a once-in-a-lifetime movie which needs to be celebrated by one and all.
“Out of my devotion for Lord Shree Ram, I have… pic.twitter.com/Xsn5ENpr8m
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मशहूर निर्माता और उद्यमी अभिषेक 'द कश्मीर फाइल्स' के सह-निर्माता रहे हैं। सुपरहिट तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' के निर्माता भी अभिषेक ही थे। अब वह 'द वैक्सीन वार', 'द दिल्ली फाइल्स', 'टाइगर नागेश्वर राव' और 'द इंडिया हाउस' जैसी फिल्मों के निर्माण में व्यस्त हैं।
ऐलान
हनुमान जी के लिए हर सिनेमाघर में खाली रहेगी एक सीट
'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग के दौरान हर सिनेमाघर में एक सीट रिजर्व रहेगी । यह सीट लोगों की आस्था का जश्न मनाने के लिए भगवान हनुमान को समर्पित की जाएगी।
फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने निर्माता भूषण कुमार और अन्य वितरकों से अनुरोध किया कि वे दुनियाभर में 'आदिपुरुष' के प्रत्येक शो में हनुमान जी के लिए एक सीट आरक्षित करें।
पहली बार हनुमान जी के सम्मान में दुनियाभर के हर सिनेमाघर में एक विशेष सीट आरक्षित की जाएगी।
कारण
इस वजह से विवादों में है फिल्म
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राउत फिल्म की अभिनेत्री कृति सैनन को किस करते हुए दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि भले ही सितारों के बीच इस तरह का अभिवादन आम है, लेकिन मंदिर जैसी जगह पर उन्हें मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
लोगों ने धार्मिक स्थलों पर इस तरह चूमते हुए बाय कहने की आधुनिक परंपरा पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कृति और राउत लागों के निशाने पर हैं।
रिलीज
16 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी 'आदिपुरुष'
'आदिपुरुष' भारतीय पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है,जिसे भारत में कई बार फिल्म और टेलीविजन के लिए रूपांतरित किया गया है।
इसमें राम के रूप में प्रभास, सीता माता की भूमिका में कृति और रावण पर आधारित लंकेश का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं।
सनी सिंह फिल्म में लक्ष्मण बने हैं। इस फिल्म में पहली बार रामायण की कहानी को काफी दमदार अंदाज में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।
फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में आ रही है।