'भूल भुलैया 2' की शूटिंग अनिश्चित काल के लिए रुकी, जानिए क्या है कारण
अभिनेता कार्तिक आर्यन इस साल अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म 'भूल भुलैया 2' कार्तिक के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उनकी यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण अभिनेत्री तब्बू ने फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से मना कर दिया है।
तब्बू की अनुपलब्धता की वजह से रोकनी पड़ी शूटिंग
लॉकडाउन के बाद लंबित पड़े कई प्रोजेक्ट पर तेजी काम शुरू हो चुका है। फिल्म 'भूल भुलैया 2' के निर्देशक अनीस बज्मी भी इस फिल्म को पूरा करना चाहते थे। हालांकि, स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है और इस प्रोजेक्ट को अभिनेत्री तब्बू की अनुपलब्धता के कारण रोकना पड़ा है। फिल्म की शूटिंग को पिछले साल भी कोरोना वायरस के कारण बंद करना पड़ा था।
निर्देशक तब्बू को नहीं करेंगे रिप्लेस
फिल्म 'भूल भुलैया 2' में तब्बू महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। कोरोना महामारी के कारण उन्होंने शूटिंग शुरू करने में अपनी असमर्थता जतायी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री तब्बू को रिप्लेस करने का कोई इरादा नहीं है और फिल्म के निर्देशक उनका इंतजार करने के लिए तैयार हैं। अब देखना है कि तब्बू कब इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए अपनी हामी भरती हैं। तब्बू के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी।
अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' का सीक्वल होगी यह फिल्म
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' का दूसरा भाग होगी। इस फिल्म की कहानी पहले भाग से बिल्कुल अलग और दिलचस्प होगी। 'भूल भुलैया' साल 2007 में रिलीज हुई एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। यह फिल्म अब तक कई भाषाओं में भी बन चुकी है। इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल और राजपाल जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया था।
ऐसी है 'भूल भुलैया' की कहानी
'भूल भुलैया' के पहले भाग में एक NRI और उसकी पत्नी अपने पैतृक आवास में रहने आते हैं। वे इस बात पर ध्यान नहीं देते कि इस घर में रहने वालों के लिए भूतों के संबंध में चेतावनी लिखी हुई है। इसके बाद घर में अकल्पनीय घटनाएं होने लगती हैं। इसे सुलझाने में मदद करने के लिए मनोचिकित्सक को बुलाया जाता है। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म इसी गुत्थी को सुलझाने के इर्द-गिर्द घूमती है।