फिल्म 'फ्रेडी' में साथ दिख सकते हैं कटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ के पास अभी कई प्रोजेक्ट हैं। आने वाले दिनों में वह कई फिल्मों में नजर आ सकती हैं।
अभी रिपोर्ट आई है कि कटरीना अपनी आगामी फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ दिखेंगी।
फिलहाल इस फिल्म का शीर्षक अस्थायी तौर पर 'फ्रेडी' दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल करेंगे। वहीं, इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान के बैनर 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के तहत किया जाएगा।
रिपोर्ट
कटरीना फिल्म को लेकर उत्सुक हैं- सूत्र
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "फिल्म के निर्माताओं ने जब कटरीना को इस फिल्म का ऑफर दिया, तो वह काफी उत्सुक दिखीं। इसमें कटरीना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।"
रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता आर्यन अभी अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में लगे हैं। वह इस साल के मध्य तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उपलब्ध होंगे।
अब फैंस इन दोनों कलाकारों को एक साथ अभिनय करते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं।
भूमिका
'फ्रेडी' में रहस्यमयी भूमिका निभाएंगे आर्यन
रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन इस फिल्म में अनोखे अवतार में अभिनय करते हुए दिख सकते हैं। हालांकि, इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
बॉलीवुड हंगामा ने दिसंबर में अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि कार्तिक अपने मिजाज के विपरीत इस फिल्म में भूमिका निभा सकते हैं। फिल्म के निर्देशक अजय हमेशा चाहते थे कि कोई इस भूमिका को रहस्यमयी तरीके से निभाए। कार्तिक इस भूमिका के लिए बिल्कुल फिट हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी कटरीना
कटरीना अभी अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर लीड रोल में दिखेंगे। इसके अलावा कटरीना इस साल मार्च में 'एक था टाइगर 3' की शूटिंग सलमान खान के साथ शुरू करेंगी।
कटरीना के फैंस उनकी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' का भी इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी।
जानकारी
इन फिल्मों में दिखेंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' में नजर आ सकते हैं। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू दिखेंगी। इसके अलावा वह 'दोस्ताना 2' का भी हिस्सा रहेंगे। इसमें कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में दिखेंगी।