'पद्मावत' के बाद अब अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' पर लटकी करणी सेना की तलवार
करीब दो साल पहले आई दीपिका पादुकोण की मेागा बजट फिल्म 'पद्मावत' को श्री राजपूत करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा था। अब उनकी नजर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'पृथ्वीराज' पर जा टिकी है। बीते शनिवार को इस फिल्म की शूटिंग जयपुर के जमुरावामगढ़ गांव में चल रही थी। तभी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के नेतृत्व में संगठन ने फिल्म का विरोध करते हुए शूटिंग रोकने की मांग की। आइए जानें पूरी खबर।
ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ को लेकर शूटिंग रोकने पहुंची करणी सेना
करणी सेना का मानना था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की जाएगी, इसलिए वे शूटिंग रोकने पहुंच गए। इसके बाद फिल्म के निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने भरोसा दिलाया कि उनकी स्क्रिप्ट में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी करणी सेना का विरोध जारी रहा और लिखित रूप में भरोसा दिलाने की मांग की। जब यह पूरा हंगामा हुआ उस समय अक्षय कुमार फिल्म के सेट पर मौजूद नहीं थे।
करणी सेना के अध्यक्ष ने कही ये बात
अपनी नाराजगी पर बात करते हुए महिपाल सिंह मकराना ने कहा, "हमारी फिल्म के निर्देशक से स्क्रिप्ट को लेकर बात हो चुकी है। हमने उन्हें समझा दिया है कि फिल्म के तथ्यों के साथ कोई खिलवाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।" महिपाल ने आगे कहा, "निर्देशक ने हमसे कहा है कि वह फिल्म में पृथ्वीराज को एक प्रेमी के तौर पर नहीं दिखाएंगे, लेकिन हमें उनसे लिखित रूप में यह आश्वासन चाहिए।"
'पद्मावत' के समय ऐसा था करणी सेना का बर्ताव
'पद्मावत' की शूटिंग के समय करणी सेना खूब सुर्खियों में रही थी। उन्होंने फिल्म के सेट पर पहुंच खूब तोड़फोड़ मचाई और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काफी मारपीट तक की थी। फिल्म रिलीज होने के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। सिनेमाघरों में पहुंचे दर्शकों को भी काफी धमकाया था। उस समय भी करणी सेना का कहना था कि फिल्म में इतिहास के खिलवाड़ किया गया है।
अक्षय के अलावा फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
गौरतलब है कि फिल्म 'पृथ्वराज' को यशराज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ 2017 में मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर को भी मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म से वह अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इन दोनों अलावा फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा और साक्षी तंवर जैसे सितारों को भी अहम भूमिका में देखा जाएगा।
इन फिल्मों में भी व्यस्त हैं अक्षय कुमार
अक्षय के अगले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अपनी इस फिल्म के अलावा वह पिछले काफी दिनों से रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन में व्यस्त चल रही है। फिलहाल कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया है। इसके बाद उन्हें 'लक्ष्मी बॉम्ब', 'हेरा फेरी 3' और 'बच्चन पांडे' में भी देखा जाएगा। उनके फैंस बेसब्री से उनकी फिल्मों की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।