करिश्मा कपूर ने 'ब्राउन' में अपने किरदार के लिए की कड़ी मेहनत, छोड़ दिया था खाना
क्या है खबर?
1990 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार करिश्मा कपूर अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है।
अब वह वेब सीरीज 'ब्राउन' में नजर आने वाली हैं, जिसमें अपने किरदार के लिए उन्होंने रात में खाना ही छोड़ दिया था।
हाल ही में उन्होंने अपनी इस सीरीज के बारे में बात की।
कहानी
किताब पर आधारित है 'ब्राउन' की कहानी
'ब्राउन' की कहानी 2016 में आई किताब 'सिटी ऑफ डेथ' पर आधारित है। इसका निर्देशन अभिनय देव ने किया है।
इसमें करिश्मा रीटा ब्राउन के किरदार में हैं, जो पुलिस अधिकारी है और खुद से ही लड़ाई लड़ रही है।
इस किरदार के साथ न्याय करने के लिए अभिनेत्री को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।
कोलकाता की पृष्ठभूमि पर बनी इस सीरीज में करिश्मा के अलावा सोनी राजदान, केके रैना और सूर्या शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
विस्तार
सीरीज में करिश्मा ने नहीं किया कोई मेकअप
News18 के साथ बातचीत के दौरान करिश्मा ने बताया कि सीरीज में खुद की ग्लैमरस छवि को छोड़कर बिना मेकअप के नजर आने को लेकर वह कभी भी अनिच्छुक नहीं थीं।
उन्होंने कहा, "मैं दिखाना चाहती थी कि यह किरदार कैसा है। मुझे बिना मेकअप के नजर आने में कोई दिक्कत नहीं थी। एक अभिनेत्री होने के नाते यह विकास और हर दिन सीखने के बारे में है और मैंने अपने पूरे करियर में हमेशा इसे बनाए रखा है।"
बयान
हर समय पिक्चर परफेक्ट होनी जरूर नहीं- करिश्मा
करिश्मा से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने हर समय खुद को अच्छा दिखाने का दबाव महसूस किया है तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें हर समय पिक्चर परफेक्ट दिखने की जरूरत है। मैं सिर्फ अपने आप पर विश्वास रखती हूं। खासकर जब आप कोई किरदार निभा रहे होते हैं तो आपको उस किरदार को महसूस करने की जरूरत होती है। मैं ऐसा दबाव बिल्कुल नहीं लेती हूं और न ही सोचती हूं।"
बयान
करिश्मा शूटिंग के दौरान रात में नहीं खाती थीं खाना
ब्राउन में रीटा ब्राउन के किरदार को निभाने के लिए करिश्मा ने काफी कुछ किया।
अपने चेहरे को थका और उदास दिखाने के लिए उन्होंने शूटिंग के दौरान रात में सोने से पहले खाना छोड़ दिया था और केवल शराब का सेवन किया।
उन्होंने कहा, "मुझे इसमें कुछ ऐसी चीजें करने की उत्सुकता थी, जो मैं आमतौर पर नहीं करती हूं। इस तरह यह मेरे लिए काफी दिलचस्प रहा। रीटा ने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है।"
तारीफ
रिलीज से पहले ही पसंद की जा रही सीरीज
'ब्राउन' रिलीज से पहले ही विश्व स्तर पर पसंद की जा रही है। इसकी हाल ही में बर्लिनले सीरीज मार्केट सेलेक्ट्स 2023 में स्क्रीनिंग की गई थी।
इस पर करिश्मा ने कहा, "यह भारत की एकमात्र सीरीज थी, जिसकी स्क्रीनिंग बर्लिनले सीरीज मार्केट सेलेक्ट्स में हुई। शो में जिस तरह की मेहनत और बारीकी से काम किया गया है, उस पर लोगों का ध्यान गया है। मेरा परिवार भी इस बात से उत्साहित था कि ब्राउन बर्लिनले में गई है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
करिश्मा इसके बाद फिल्म 'मर्डर मुबारक' में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। इसमें सारा अली खान, कुणाल खेमु, विजय वर्मा और पंकज त्रिपाठी सहित कई सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।