अपनी की हुई इस गलती को तैमूर को नहीं दोहराने देना चाहतीं करीना
करीना कपूर खान ने जे पी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूज़ी' से 20 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर और पढ़ाई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। करीना ने ये बात अपने रेडियो शो के दौरान कही। उन्होंने इस एपिसोड में शिक्षा के महत्व के बारे में भी बात की। साथ ही तैमूर को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है इस बारे में भी बात की।
कैमरे के सामने आने में कर दी जल्दबाजी
करीना ने अपने रेडियो शो में कहा कि बीते कई सालों में उन्होंने इस बात को समझा है कि शिक्षा का आपके जीवन मेंं कितना महत्व है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं 17 साल की उम्र में ही कैमरे के सामने आ गई थी। मुझे लगता है कि मैंने इसमें काफ़ी जल्दबाजी कर दी थी। मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मों में करियर बनाना चाहिए था।
शिक्षा पूरी न कर पाने का अफ़सोस
करीना ने आगे कहा कि आज के समय में शिक्षा का बहुत महत्व है। मुझे इस बात का अफसोस है कि मेरे पास मेरी डिग्री नहीं है। मैं कोशिश करूंगी कि तैमूर पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे और उसके बाद ही वह जो बनना चाहता है बने। यह उसकी मर्जी होगी कि वह क्या बनना चाहता है। 2016 में भी ग्राज़िया मैगज़ीन के साक्षात्कार में करीना ने कहा था कि उन्हें अपनी शिक्षा पूरी न कर पाने का अफसोस है।
बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हैं सैफ
करीना ने आगे कहा कि जब भी मैं सैफ के दोस्तों से मिलती हूं तो मुझे लगता है कि हम सिर्फ फिल्मों मे फंस कर ही रह जाते हैं। सैफ के दोस्त और परिवार के लोग काफी पढ़े-लिखे हैं। किसी ने ऑक्सफोर्ड से, किसी ने कैंब्रिज से तो किसी ने रोड्स से पढ़ाई की है। सैफ सारा और इब्राहिम की पढ़ाई का विशेष ध्यान देते हैं। मुझे खुशी है कि ऐसा ही वह तैमूर के साथ भी करेंगे।
दो साल का हुआ तैमूर
करीना ने ये भी कहा कि मैं जिस परिवार से आती हूं, वहां फिल्मों का काफी महत्व है। लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ी हो रही हूं, मैंने जाना है कि जिंदगी में इसके अलावा भी बहुत कुछ है। अब मैं नई चीज़ों का भी अनुभव कर रही हूं। यही मैं तैमूर के लिए भी चाहती हूं। बता दें कि हाल ही में तैमूर दो साल का हुआ है। करीना-सैफ ने तैमूर का जन्मदिन साउथ अफ्रीका में मनाया।