करीना कपूर को नहीं थी 'जब वी मेट' से उम्मीद, बोलीं- मेरा दांव 'टशन' पर था
करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले महीने फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी, जिसे 16 साल बाद भी दर्शकों का प्यार मिला है। 2007 में आई इस फिल्म को करीना के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक माना जाता है। हालांकि, अभिनेत्री ने बताया है कि उन्हें इस फिल्म से उम्मीदें नहीं थीं। इसके बजाय उन्हें 'टशन' के शानदार प्रदर्शन होने पर विश्वास था।
साथ में की थी दोनों फिल्मों की शूटिंग
करीना 'जब वी मेट' और 'टशन' दोनों ही फिल्मों की शूटिंग साथ में कर रही थीं। शाहिद के साथ अभिनेत्री की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई, तो 'टशन' फ्लॉप रही। अभिनेत्री ने रणबीर कपूर के साथ रेडियो शो 'वॉट वुमेन वॉन्ट' में बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उन्हें 'टशन' से उम्मीद थी। अभिनेत्री का मानना था कि यह यशराज की फिल्म है और वह पहली बार एक्शन कर रही थीं। ऐसे में वह 'टशन' को तवज्जो देती थीं।
'टशन' के बारे में नहीं सोचा था ऐसा
करीना ने कहा, "मैं टशन के लिए जीरो फिगर कर रही थी। इसमें अक्षय कुमार, अनिल कपूर और सैफ अली खान थे। मुझे था कि यशराज फिल्म में मैं मुख्य भूमिका में हूं और पहली बार एक्शन कर रही हूं। मैं जब वी मेट के सेट पर जाती तो ऐसा होता था कि आप जानते हैं मैं एक्शन कर रही हूं इसलिए मुझे ट्रेनिंग लेनी होगी।" उन्होंने कहा, "मैंने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, मेरा दांव टशन पर था।"
OTT पर मौजूद हैं दोनों फिल्में
इम्तियाज अली के निर्देशन में 'जब वी मेट' में करीना ने एक चुलबुली लड़की गीत का किरदार निभाया था, जो ट्रेन में आदित्य (शाहिद) से मिलती है और आखिर में दोनों को प्यार हो जाता है। 'टशन' का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था। यह एक रोमांटिक कम क्राइम ड्रामा थी, जिसमें अक्षय, सैफ अली और अनिल भी मुख्य भूमिका में थे। 'टशन' को अमेजन प्राइम वीडियो पर और 'जब वी मेट' को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
अपने शो के चौथे सीजन के साथ लौटीं करीना
करीना कपूर पिछले काफी समय से रेडियो शो 'वॉट वुमेन वॉन्ट' को होस्ट कर रही हैं। इस बार वह अपने चौथे सीजन के साथ वापसी कर रही हैं, जिसका प्रोमो भी सामने आ गया है। इस सीजन में करीना के साथ शो में रणबीर, कपिल शर्मा, शेफाली शाह, निहारिका एनएम, रणवीर इलाहाबादिया और मासूम मीनावाला नजर आएंगे। अभिनेत्री सभी के साथ उनकी जिंदगी से जुड़ी चीजों के साथ ही उनके काम को लेकर भी बात करती नजर आएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
करीना तब्बू और कृति सैनन के साथ 'द क्रू' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह सुजॉय घोष के बेस्टसेलिंग उपन्यास 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर बन रही वेब सीरीज से OTT डेब्यू करने वाली हैं। इसमें जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी शामिल हैं।