करीना कपूर ने की जीरो फिगर से तौबा, बोलीं- आज के दौर में इसकी जरूरत नहीं
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान यूं तो अपनी फिल्मों और पारिवारिक जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, इन दिनों वह अपनी फिल्म 'द क्रू' के लिए चर्चा में हैं।
इसकी रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और इस बीच अब करीना ने इंडस्ट्री में जीरो फिगर की धारणा के बारे में बात की और बताया कि वह कभी दोबारा जीरो फिगर नहीं करना चाहेंगी।
इसके साथ ही उन्होंने एक्शन फिल्म करने की इच्छा भी जताई है।
बयान
"मानसिक स्वास्थ्य को नहीं पहुंचा नुकसान"- करीना
एक पॉडकास्ट में करीना ने बताया कि क्या साइज जीरो करने के चक्कर में उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा था?
करीना का कहना है कि वजन कम करने के लिए उन्होंने कभी अपने मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाया।
वह बोलीं, "मैं महत्वाकांक्षी हूं, लेकिन इस हद तक नहीं कि मैं खुद को या अपनी मानसिक स्थिति को नुकसान पहुंचाऊं... साइज जीरो वाले लुक में आने में भी मुझे लगभग डेढ़ साल का समय लगा था।"
विस्तार
दोबारा साइज जीरो नहीं होना चाहतीं करीना
करीना ने बताया कि साइज जीरो करना उन्होंने किसी चुनौती की तरह लिया था। उनके अनुसार वह एक एक्शन फिल्म के लिए जीवन में एक बार ऐसा करना चाहती थीं, क्योंकि उसके बाद उन्होंने एक्शन फिल्म नहीं की।
करीना ने दोबारा वैसा करने के सवाल पर कहा, "अब हम एक ऐसी पीढ़ी में हैं, जहां सब कुछ स्वीकार किया जाता है। मैं यह नहीं कहना चाहूंगी कि एक एक्शन फिल्म के लिए सिर्फ जीरो फिगर को ही स्वीकार किया जाएगा।"
एक्शन फिल्म
एक्शन फिल्म करने के लिए तैयार करीना
करीना ने इंटरव्यू में एक्शन फिल्म करने की इच्छा भी जताई और कहा, "मुझे लगता है आज हर कोई वह कर सकता है जो वह करना चाहता है। इसलिए मैं अब एक्शन फिल्म के लिए भी तैयार हूं और उसके मुझे साइज जीरो होने की जरूरत नहीं है।"
बता दें, करीना जल्द ही रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी, लेकिन लग रहा है वह उसमें एक्शन नहीं करेंगी। फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
करीना ने साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'टशन' में जीरो फिगर किया था, जिसके लिए उन्हें काफी वजन कम करना पड़ा था। सैफ अली खान और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री कई बार बेहश भी हुई थीं।
मुलाकात
सैफ की आंखों से प्रभावित हुई थीं करीना
सैफ को दख करीना के मन में क्या ख्याल आया, उन्होंने इस राज से भी पर्दा हटाया। वह बोलीं, "जब मैंने पहली बार उन्हें देखा तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने इससे पहले इतना अच्छा दिखने वाला इंसान नहीं देखा। उनका व्यक्तित्व आकर्षक था।"
करीना के मुताबिक, सैफ की आंखों में बहुत दया थी, जो ज्यादातर सभी लड़कियों को पसंद होती है। सैफ जिस तरह से करीना का ख्याल रखते थे, उनका वो तरीका भी अभिनेत्री को बेहद पसंद था।
जानकारी
'टशन' के सेट पर हुई थी मुलाकात
बता दें, सैफ और करीना की पहली मुलाकात फिल्म 'टशन' के सेट पर ही हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा। दोनों की शादी को 10 साल हो चुके हैं और उनके दो बेटे भी हैं।
फिल्म
29 मार्च को रिलीज होगी 'द क्रू'
'द क्रू' की बात करें तो कॉमेडी से भरपूर फिल्म में करीना के साथ तब्बू और कृति सैनन काम करती दिखाई देने वाली हैं। फिल्म में तीनों की तिकड़ी पहली बार नजर आएगी।
फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और इसका निर्माण एकता कपूर, रिया कपूर ने मिलकर किया है। इसकी कहानी ऐयर होस्टेट द्वारा की जाने वाली चोरी पर आधारित होगी।
29 मार्च को रिलीज होने जा रही फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं।