
साउथ में कदम रखेंगे ये बॉलीवुड कलाकार, एक की सालों बाद हो रही अभिनय में वापसी
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय फिल्मों में बॉलीवुड सितारों का काम करना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, पहले ऐसा कम देखने को मिलता था।
अब तो लगभग हर दूसरी फिल्म में बॉलीवुड कलाकार साउथ की फिल्म में दिखाई पड़ता है या बॉलीवुड फिल्म में साउथ का स्टार अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है।
आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बता रहे हैं, जो इस साल यानी 2025 में दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने वाले हैं।
#1
करीना कपूर
करीना कपूर साउथ की एक बड़ी फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली हैं। फिलहाल उनकी पहली साउथ फिल्म को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन करीना ने इतना जरूर बताया है कि यह साउथ में उनका एक बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है।
इसी साल उनकी यह फिल्म पर्दे पर आएगी, जिसके ऐलान का इंतजार करीना के प्रशंसक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा, जब करीना को किसी दक्षिण भारतीय फिल्म में देखा जाएगा।
#2 और #3
अली फजल और रोहित सराफ
अभिनेता अली फजल भी साउथ में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। वह 'ठग लाइफ' नाम की एक पैन इंडिया फिल्म में काम कर रहे हैं।
साउथ के मशहूर निर्देशक मणिरत्नम इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इसके जरिए अली को पहली बार दिग्गज अभिनेता कमल हासन के साथ काम करने का मौका मिला है।
इसी फिल्म से अभिनेता रोहित सराफ भी बॉलीवुड के बाद अब साउथ में डंका पीटने के लिए तैयार हैं।
#4 और #5
शनाया कपूर और अक्षय ओबेरॉय
शनाया कपूर की पहली हिंदी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' हैं, वहीं 'वृषभ' के साथ वह साउथ में कदम रख रही हैं, जिसकी निर्माता एकता कपूर और निर्देशक नंद किशोर हैं। यह एक बडे़ बजट की जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी, जिसमें शनाया मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ नजर आएंगी।
दूसरी ओर अभिनेता अक्षय ओबेरॉय की पहली साउथ फिल्म 'टॉक्सिक' है। 2025 की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में वह यश, कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगे।
#6
सोहेल खान
बॉलीवुड से साउथ में पदार्पण करने वाले कलाकारों में सोहेल खान का नाम भी शामिल है। वह तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म 'NKR21' के साथ अपनी नई पारी शुरू करने वाले हैं।
नंदामुरी कल्याण राम अभिनीत इस फिल्म में सोहेल विलेन बने हैं।
सोहेल आखिरी बार साल 2019 में आई फिल्म 'दबंग 3' में दिखे थे। इसमें भी उनकी मेहमान भूमिका थी।
अब 6 साल बाद वह न सिर्फ साउथ, बल्कि अभिनय जगत में नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं।