पेरेंट्स बबीता और रणधीर की टूटी शादी पर खुलकर बोलीं करीना, दोनों को बताया अच्छा दोस्त
बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इस दौरान भी करीना ज्यादा आराम करने की बजाय काम करना ही पसंद करती हैं। हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है। इसमें उन्होंने अपने माता-पिता बबीता और रणधीर कपूर की टूटी शादी पर खुलकर बात की है।
मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त है- करीना
रणधीर और बबीता जब अलग हुए तब करीना सिर्फ सात साल की थीं। उनका कहना है कि वह और करिश्मा कम उम्र में ही अपने माता-पिता के रिश्तों को समझ गई थीं। बबीता ने अकेले ही बिना किसी की मदद लिए अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की। करीना ने मोजो स्टोरी से कहा, "मैं मानती हूं कि मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। लेकिन मैं अपने पिता से भी प्यार करती हूं और उनकी बहुत इज्जत करती हूं।"
खामोशी से अपनी जिम्मेदारियां निभाते हैं पिता- करीना
करीना ने आगे कहा, "मेरे पिता उन लोगों में से हैं जो अपनी भावनाएं ज्यादा नहीं दिखाते। वह बहुत खामोशी से अपनी सारी जिम्मेदारियां निभा लेते हैं। वह हमेशा मेरे पीछे खड़े हैं। वह उन लोगों में से नहीं हैं जिन्हें किसी अटेंशन की जरूरत पड़ती है और मैं यह बात जानती हूं।" अभिनेत्री ने कहा, "मेरे माता-पिता का रिश्ता बहुत खूबसूरत है। उन दोनों ने बेशक अलग रहने का फैसला लिया, लेकिन वह अब भी अच्छे दोस्त हैं।"
35 सालों से इसी तरह साथ रह रहे हैं पेरेंट्स- करीना
करीना का कहना है, "वे दोनों हमेशा संपर्क में रहते हैं और अलग होने के बावजूद उन्होंने साथ मिलकर अपने बच्चों के लिए फैसले लिए हैं। जरूरी नहीं है वह हमेशा एक-दूसरे के साथ ही रहें।" 40 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि वो और करिश्मा बहुत पहले ही समझ चुकी थीं कि इस तरह के रिश्ते भी दुनिया में हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता पिछले 35 सालों से इसी तरह से साथ रह रहे हैं।"
1971 में हुई बबीता और रणधीर कपूर की शादी
रणधीर और बबीता ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ने 6 नवंबर, 1971 में शादी की थी। हालांकि, 1988 में रणधीर उन्हें छोड़कर अपने माता-पिता के घर रहने चले गए। रणधीर ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था, "मैं बहुत ड्रिंक करता था, देर से घर आता था, जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं था। वह जैसा चाहती थीं मैं वह ऐसा नहीं बन सकता था। हमारी दो बेटियां हैं जिन्हें बबीता ने अच्छी परवरिश देकर बड़ा किया।"