Page Loader
सुजॉय घोष के साथ क्यों काम करना चाहती थीं करीना?
करीना कपूर ने बताया सुजॉय घोष संग काम करने का अनुभव (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kareenakapoorkhan)

सुजॉय घोष के साथ क्यों काम करना चाहती थीं करीना?

Sep 15, 2023
04:28 pm

क्या है खबर?

करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जाने जान' का प्रमोशन कर रही हैं। यह फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों में अच्छा-खासा रोमांच बना चुका है। फिल्म में करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं। यह सुजॉय घोष की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। करीना पहली बार सुजॉय घोष के साथ काम कर रही हैं। अब उन्होंने सुजॉय के साथ काम करने का अनुभव बताया है।

खबर

'कहानी' ने करीना को किया था प्रभावित

सुजॉय की 'कहानी' देखने के बाद से ही करीना उनके साथ काम करना चाहती थीं। फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में करीना ने कहा, "यह फिल्म 10 साल से सुजॉय के पास थी। वह फिल्म की कास्टिंग नहीं कर पा रहे थे, तो इसे छोड़ दिया था। मैं खुश हूं कि आखिरकार यह फिल्म बनी है। मैं हमेशा सुजॉय के साथ काम करना चाहती थी, क्योंकि उन्होंने 'कहानी' में शानदार काम किया था।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

2012 में आई सुजॉय घोष की इस थ्रिलर फिल्म 'कहानी' में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई, जो गर्भवती होने का नाटक करती है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

बयान 

करीना ने बताया, कैसे निर्देशक हैं सुजॉय

सुजॉय और उनकी टीम के बारे में करीना ने कहा कि वे लोग पूरी तरह से तैयार थे। उन्होंने कहा, "हम अलग-अलग तरह के काम करते हैं। हमने साथ में स्क्रिप्ट पढ़ी। सुजॉय बहुत मेहनती निर्देशक हैं। वह चाहते हैं कि सबको सब चीज के बारे में पता हो। जब आप इस थ्रिलर को देखेंगे, तो समझ आएगा कि यह ऐसी फिल्म है, जिसमें सबको तगड़ा काम करना था।"

हॉलीवुड

हॉलीवुड में कदम रखने को लेकर दी यह प्रतिक्रिया

करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर काफी समय पहले ही OTT पर दस्तक दे चुकी हैं। सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियां भी OTT पर अपनी शुरुआत कर चुकी हैं। ऐसे में करीना भी अपने OTT डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं। OTT पर कदम रखने के बाद क्या वह हॉलीवुड में भी सफर शुरू करने की इच्छुक हैं? इस पर करीना ने साफ मना करते हुए कहा कि इस वक्त उनके बच्चों को उनके समय की जरूरत है।

आगामी फिल्में 

इन फिल्मों के लिए भी चर्चा में करीना

'जाने जान' में प्रशंसकों को करीना का नया रूप देखने का इंतजार है। इसके अलावा उनकी आने वाली अन्य फिल्मों का भी लोगों को इंतजार है। करीना की 'बकिंघम मर्डर' लंबे समय से चर्चा में है। इस फिल्म में उन्होंने निर्देशक हंसल मेहता के साथ काम किया है। इस फिल्म की रिलीज नवंबर में संभावित है। इसके अलावा वह कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'द क्रू' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन भी दिखाई देंगी।