करीना का खुलासा, 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता के बाद निराश होकर माफी मांगते थे आमिर
करीना कपूर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'जाने जा' में नजर आई हैं, जिसमें उनके अभिनय को पसंद किया जा रहा है। अब अभिनेत्री ने पिछले साल आमिर खान के साथ आई अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉक्स ऑफिस पर मिली असफलता के बारे में बात की। करीना ने बताया कि 'लाल सिंह चड्ढा' के खराब प्रदर्शन के लिए आमिर ने खुद को जिम्मेदार मान लिया था और उनसे माफी मांगने लगे थे।
फिल्म की असफलता से निराश थे आमिर
मिड-डे के साथ बातचीत के दौरान करीना ने 'लाल सिंह चड्ढा' की विफलता के बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने बताया कि उनकी आमिर से मुलाकात नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) में कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जहां अभिनेता काफी निराश नजर आ रहे थे। करीना ने बताया कि '3 इडियट्स' और 'तलाश' जैसी सफल फिल्में करने के बाद भी आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए उनसे माफी मांग रहे थे, जो उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था।
रिश्तों को बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से नहीं देखती हैं करीना
करीना ने बताया कि जब आमिर खुद को जिम्मेदार मान बैठे थे तो उन्होंने अभिनेता को समझाने की कोशिश की कि वह अपने रिश्तों को फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन से जोड़कर नहीं देखती हैं। उन्होंने कहा, "मैंने आमिर को व्हाट्सऐप पर कहा था कि ऐसा मत सोचो कि हम हार गए हैं क्योंकि हम हारे नहीं हैं। हमने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है। हमारी दोस्ती और हमारे प्यार को बॉक्स ऑफिस की सफलता से नहीं मापा जा सकता।"
कोरोना को बताया खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार
इस दौरान करीना ने 'लाल सिंह चड्ढा' में निभाए गए अपने किरदार रूपा को बेहद खास बताया। साथ ही कहा कि यह फिल्म बहुत अच्छी थी, जिसमें आमिर भी अपने किरदार में पूरी तरह से ढल गए थे। इसके साथ ही करीना ने फिल्म के खराब प्रदर्शन के लिए कोरोना वायरस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद चीजें तभी खुलनी शुरू हुई थीं। लोग भावनात्मक के बजाय शायद तब कुछ एक्शन या मजेदार देखने चाहते थे।
रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर और करीना की यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी, जिसके चलते इसे बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी। दरअसल, आमिर का देश में असहिष्णुता को लेकर दिए गया बयान इस विवाद की वजह बना था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी को भारत में रहने में डर लगता है। ऐसे में बायकॉट का असर दिखा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 58.73 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ बुरी तरह ढेर हो गई।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में करीना और आमिर
करीना अब 'द क्रू' में नजर आने वाले हैं, जिसमे उनके साथ कृति सैनन और तब्बू भी देखने को मिलेंगी। अभिनेत्री निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम 3' का भी हिस्सा हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है। हाल ही में रिया कपूर ने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग 2' का भी ऐलान कर दिया है। आमिर फिल्म 'सितारे जमीन पर' में जेनेलिया डिसूजा के साथ दिखाई देंगे। अभिनेता ने सनी देओल के साथ 'लाहौर 1947' का भी ऐलान किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'लाल सिंह चड्ढा' 1994 में आई 'फॉरेंस्ट गंप' का रीमेक थी, वहीं इससे पहले भी कई रीमेक फिल्में असफल रही थीं। अक्षय कुमार की 'एक्शन रीप्ले' रॉबर्ट जेमेकिस की 'बैक टू द फ्यूचर' तो 'तीस मार खां' भी 'आफ्टर द फॉक्स' भी फ्लॉप साबित हुई।