कितनी है तैमूर की नैनी की सैलरी? करीना कपूर ने दिया जवाब
अभिनेता अरबाज खान अपना वेब शो 'पिंच' लेकर हाजिर हो चुके हैं। इस शो की पहली गेस्ट करीना कपूर खान बनीं। बता दें कि इस शो का फॉर्मेट बाकी के शोज से अलग है। शो में गेस्ट सेलेब्स को सोशल मीडिया पर जिन शब्दों में ट्रोल किया गया है, वही ट्रोलिंग वाले उल्टे-सीधे सवाल अरबाज अपने गेस्ट से पूछेंगे। इस दौरान अरबाज ने करीना से भी कई सवाल किए और करीना ने उन सवालों के मजेदार जवाब दिए।
'जो लोग मुझे नहीं जानते वो मेरे बारे में राय न दें'
अरबाज ने करीना को बताया, ट्विटर यूजर बीनैक्स द्वारा उन्हें अकड़ू और अभिमानी कहा गया है। इस पर करीना ने कहा, "मैंने कब रूखे तरीके से बात की या कब किसी को घंमड दिखाया।" करीना ने कहा, "मुझे पता है कि कलाकारों की एक छवि होती है और मैं फिल्मी बैकग्राउंड से हूं तो वह फीलिंग तो मेरे अंदर है।" उन्होंने आगे कहा, "जो लोग मुझे नहीं जानते, बेहतर है वह मेरे बारे में कोई भी राय न रखें।"
बीनैक्स का करीना पर था ये आरोप
दरअसल, बीनैक्स द्वारा लिखा गया था कि करीना का व्यवहार आम लोगों के साथ काफी रूखा और घंमड से भरा होता है। बीनैक्स ने यह भी लिखा था कि करीना को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता ने ही उन्हें स्टार बनाया है।
तैमूर की नैनी की फीस के बारे में करीना ने कहा ये
अरबाज ने करीना से एक और सवाल किया। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने लिखा था कि करीना के बेेटे तैमूर की नैनी की फीस नौकरशाहों से भी ज्यादा है। इस पर करीना ने कहा कि उन्हें कैसे पता? करीना ने इसी सवाल के जवाब में यह भी कहा कि अगर आपका बच्चा खुश है और सुरक्षित है तो ऐसे में इन चीजों की कोई कीमत नहीं होती। अगर कुछ मायने रखता है तो बच्चे की खुशी।
जब यूजर ने करीना को कहा 'आंटी'
एक और यूजर द्वारा करीना को आंटी कहकर संबोधित किए जाने के सवाल के जवाब में करीना ने कहा, "उम्र बस एक नंबर है, मैं दिल से जवां हूं।"
'गुड न्यूज़' की शूटिंग में व्यस्त हैं करीना
अरबाज के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 'दबंग 3' की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। वहीं, करीना इस समय फिल्म 'गुड न्यूज़' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी व दिलजीत दोसांझ भी हैं। फिल्म की कहानी सेरोगेसी के विषय पर आधारित है। फिल्म के सेट से करीना का लुक काफी बार वायरल हो चुका है। 'गुड न्यूज़' 06 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी।
ये हस्तियां भी होंगी शो में शामिल
बता दें कि अरबाज के शो में करीना कपूर के बाद करण जौहर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसी बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबरें हैं।