मेट गाला 2024: करीना कपूर को पसंद आया आलिया भट्ट का देसी लुक, जानिए क्या लिखा
क्या है खबर?
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनका मेट गाला 2024 का देसी लुक देखने को मिल रहा है।
आलिया मेट गाला रेड कार्पेट पर सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई बेहद खूबसूरत साड़ी पहनकर पहुंची थीं।
आलिया ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'जब तक हम दोबारा न मिलें।'
आलिया की भाभी और अभिनेत्री करीना कपूर भी उनके इस देसी लुक की दीवानी हो गई हैं।
तस्वीरें
सोनी राजदान ने भी दी प्रतिक्रिया
करीना ने आलिया की तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, 'आलिया तुम सबसे बेहतरीन हो।'
आलिया की मां और अभिनेत्री सोनी राजदान ने लिखा, 'तुम बहुत सुंदर हो।'
साड़ी में आलिया किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
मेट गाला 2024 में मीडिया से बातचीत के दौरान आलिया ने खुलासा किया था कि उनकी इस साड़ी को तैयार होने में 1,965 घंटे का समय लगा है। 163 कारीगरों ने आलिया की साड़ी को मिलकर बनाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
till we meet again #MetGala2024
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 10, 2024
Click for the entire behind the scenes 🌷✨ - https://t.co/N71ez3YpXC
Outfit - #SabyasachiMulherjee
Makeup - #PuneetSaini
Hair - #AmitThakur
Styling - #AnaitaAdajania#LakshmiLehr
Photographers - #MarcoBahler #GregSwales
Videographer -… pic.twitter.com/JJekvNGA7a