Page Loader
क्या बेटे तैमूर को बोर्डिंग स्कूल भेजेने की तैयारी कर रहे हैं करीना और सैफ?

क्या बेटे तैमूर को बोर्डिंग स्कूल भेजेने की तैयारी कर रहे हैं करीना और सैफ?

Sep 23, 2019
04:03 pm

क्या है खबर?

एक स्टारकिड जिसने बहुत कम उम्र में सबसे ज्यादा स्टारडम हासिल की है तो निसंदेह वह तैमूर अली खान ही हैं। जूनियर नवाब पापराजी के चहेते हैं। पापराजी भी तैमूर को कैप्चर करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। वहीं, अभी दो साल के तैमूर के माता-पिता ने उनकी पढ़ाई को लेकर प्लानिंग कर ली है। तैमूर को भी सारा अली खान और इब्राहिम खान की तरह सैफ बोर्डिंग स्कूल भेजेंगे। इस बात का इशारा करीना ने एक इंटरव्यू में दिया।

जानकारी

तैमूर को पढ़ाई के लिए भेजेंगे बोर्डिंग स्कूल- करीना

हालिया इंटरव्यू में अपने बेटे की पढ़ाई के बारे में बात करते हुए करीना ने खुलासा किया कि पढ़ाई के लिए अभिनेत्री और उनके पति ने तैमूर को बोर्डिंग स्कूल भेजने का फैसला किया है।

कारण

मुंबई की लाइफ, तैमूर को बोर्डिंग स्कूल भेजने के लिए दबाव बना सकती है- करीना

करीना ने कहा, "मुंबई की लाइफ हमें ऐसा करने के लिए दबाव बना सकती है। मैं नहीं चाहती की लोग उसके आस-पास घूमें।" करीना ने आगे कहा, "मुझे यह काफी परेशान करता है जब लोग कहते हैं, 'ओह! मैं तैमूर की तस्वीरें देखता हूं और यह मुझे खुशी देती है। मुझे यह थोड़ा अजीब भी लगता है क्योंकि मैं दूसरे बच्चों की तस्वीरें नहीं देखती और ना कहती हूं कि यह मुझे खुशी देता है। मैं ऐसी ही हूं।"

जानकारी

करीना और सैफ ने भी बोर्डिंग स्कूल से की है पढ़ाई

तैमूर के माता-पिता की बात करें तो सैफ और करीना दोनों ने ही बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है। वहीं, सैफ की बेटी सारा अली खान ने भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही बॉलीवुड में एंट्री ली है।

विचार

शिक्षा पूरी न कर पाने का अफ़सोस- करीना

वहीं, पहले एक इंटरव्यू में करीना कह चुकी हैं कि वह तैमूर को अपना करियर चुनने पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालेंगी। करीना ने कहा था कि वह चाहती हैं कि तैमूर अपनी पढ़ाई पूरी करे, उसके बाद निर्णय ले कि वह क्या करना चाहता है। करीना ने कहा था कि उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी ना कर पाने का अफसोस है, लेकिन वह चाहती हैं कि तैमूर अपनी पढ़ाई जरूर पूरी करे।

इंटरव्यू

बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हैं सैफ- करीना

करीना ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया था कि सैफ बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हैं। वहीं, करीना ने भी इशारा कर ही दिया है कि तैमूर को पढ़ाई के लिए बोर्डिंग स्कूल ही भेजा जाएगा। अपने बच्चे के लिए क्या अच्छा है इस बारे में माता-पिता से बेहतर कोई नहीं जानता है। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले सालों में तैमूर को शिक्षा के लिए करीना-सैफ कहां भेजते हैं!