जानें आलिया भट्ट को भाभी बनाने पर क्या सोचती हैं करीना कपूर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लगभग दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, कभी भी दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। दोनों की शादी को लेकर भी कई रिपोर्ट्स सामने आईं, लेकिन खबरें महज अफवाह साबित हुईं। रणबीर-आलिया शादी कब करेंगे ये तो देखने वाली बात होगी। लेकिन रणबीर की बहन और अभिनेत्री करीना कपूर खान, आलिया को अपनी भाभी बनाने पर क्या सोचती हैं। इस पर करीना ने प्रतिक्रिया दी है।
मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी- करीना
जियो मियामी मूवी मेला विद स्टार 2019 के इवेंट के दौरान आलिया, फिल्ममेकर करण जौहर और करीना से बातचीत कर रही थीं। बातचीत के दौरान जब करण ने आलिया से पूछा कि क्या उन्होंने कभी सोचा है कि वह एक दिन करीना की भाभी होंगी। तो इस पर करीना ने कहा, "अगर ऐसा होता है तो मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी।" करीना के जवाब से तो लगता है कि वह आलिया-रणबीर के रिश्ते से काफी खुश हैं।
आलिया ने भी दी प्रतिक्रिया
करीना के जवाब पर आलिया ने कहा, "सच बताऊं तो मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं, लेकिन मैं अभी इस बारे में सोचना भी नहीं चाहती हूं। समय आने पर इसके बारे में हम सोचेंगे।" वहीं, इस पर करण ने कहा कि जब भी ऐसा कुछ होगा तो वह और करीना इस पर बहुत ही ज्यादा खुश होंगे और वहां पर दोनों ही एक थाली को पकड़े खड़े होंगे।
करीना से आलिया ने सीखा बहुत कुछ
करण ने आगे कहा, "मैं आशा करता हूं कि यह जब भी होगा, तुम (आलिया) भी अपना करियर करीना की तरह हैंडल करोगी।" इस पर आलिया ने कहा कि करीना ने शादी के बाद जिस तरह अपना करियर हैंडल किया वह बहुत बड़ी सीख है। आलिया ने कहा, "वह मेरे लिए प्रेरणा रही हैं। पहले एक धारणा थी कि अगर अभिनेत्री शादी कर लेती है तो उसका करियर धीमा पड़ जाता है पर करीना ने यह सारे ख्याल बदल दिए।"
करण की 'तख्त' में दिखेंगी करीना-आलिया
करीना और आलिया की बात करें तो दोनों अभिनेत्रियां 'उड़ता पंजाब' में एक साथ दिखाई दे चुकी हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। आलिया और करीना के अभिनय को 'उड़ता पंजाब' में काफी सराहा गया था। 'उड़ता पंजाब' में आलिया-करीना के अलावा शाहिद कपूर और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आए थे। वहीं, करीना और आलिया, करण की 'तख्त' में भी नज़र आने वाली हैं। फिल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर भी दिखाई देंगी।