Page Loader
अपने 19 साल करियर में पहली बार ऐसा रोल करती दिखेंगी करीना, देखकर हो जाएंगे हैरान

अपने 19 साल करियर में पहली बार ऐसा रोल करती दिखेंगी करीना, देखकर हो जाएंगे हैरान

Mar 30, 2019
04:30 pm

क्या है खबर?

साल 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद मेकर्स फिल्म का सीक्वल भी बना रहे हैं। अब फिल्म को लेकर खबरें हैं कि इसमें करीना कपूर खान की एंट्री हो चुकी है और वह इरफान खान के अपोजिट नज़र आएंगी। अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना चुकीं करीना इस फिल्म में ऐसा किरदार निभाने जा रही हैं जो उन्होंने अब तक कभी नहीं किया है।

रोल

मई से शुरू करेंगी फिल्म की शूटिंग

करीना पिछले काफी समय से अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आ रही हैं। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल में करीना पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगी। करीना इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी। करीना फिल्म की टीम को मई के अंत में ज्वॉइन करेंगी। करीना, लंदन शेड्यूल से टीम के साथ जुड़ेंगी।

प्रोजेक्ट

नवंबर तक खत्म कर लेंगी शूटिंग

कहा जा रहा है कि करीना को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। वह इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं। करीना इसकी शूूटिंग मई से शुरू कर नवंबर तक खत्म कर देंगी। इसके बाद वह 'तख्त' की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी। हालांकि, इस सब को लेकर अभी तक न तो करीना और न ही फिल्ममेकर्स की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया गया है।

जानकारी

इस पर आधारित होगी फिल्म की कहानी

वहीं इसके पहले खबरें थीं कि फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के ईर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी जो अपने देश के बाहर पढ़ाई के लिए जाती है और वहां जाकर उसको किस तरह की समस्यओं का सामना करना पड़ता है।

निर्देशन

फिल्म के सीक्वल को होमी अडजानिया करेंगे डायरेक्ट

'हिंदी मीडियम' के सीक्वल को होमी अडजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं। होमी इससे पहले 'बीइंग सायरस', 'फाइंडिंग फैनी' और 'कॉकटेल' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म में बतौर हीरो इरफान खान ही होंगे। बता दें कि इरफान लंबे समय बाद एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवार भारत लौटे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है और फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।

जानकारी

6 सितंबर को रिलीज़ होगी 'गुड न्यूज़'

करीना, इस समय वह 'गुड न्यूज़' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अहम किरदारों में हैं। फिल्म की कहानी सेरोगेसी के विषय पर आधारित है। 'गुड न्यूज़', 6 सितंबर को रिलीज़ होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'गुड न्यूज के सेट पर अक्षय-करीना