
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर करीना कपूर बोलीं- उनके बगल में बैठना सपना सच होने जैसा
क्या है खबर?
करीना कपूर और रणबीर कपूर समेत कपूर परिवार के ज्यादातर सदस्यों ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले आयोजन में आने का निमंत्रण दिया।
अब करीना का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
करीना ने बताया कि मोदी से मिलना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है।
आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
बयान
वह वास्तव में एक वैश्विक नेता हैं- करीना
करीना ने कहा, "मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ उनके बगल में बैठकर कुछ शब्द बोलूं। ये तो हमेशा मेरे मन में था कि एक बार ऐसा होना है जिंदगी में। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दादाजी के 100वें जन्मदिन पर ये मौका मिला मुझे।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि उनकी जो ऊर्जा है, एक शांतिपूर्ण और सकारात्मक ऊर्जा है। वह वास्तव में एक वैश्विक नेता हैं।''
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Sun rahe ho mitron.... pic.twitter.com/8ZGGPThruT
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 11, 2024
रणबीर
रणबीर कपूर ने मोदी से कही ये बात
करीना के अलावा सोशल मीडिया पर रणबीर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोदी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हम पिछले हफ्ते से बस यही सोच रहे हैं कि हम आपसे कैसे बात करेंगे, क्या बोलेंगे। रीमा बुआ मुझे रोज फोन करती थीं।"
बता दें कि 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न मनाया जाएगा, जिसमें उनकी बहुचर्चित फिल्में दिखाई जाएंगी।