करीना कपूर की इन 5 फिल्मों ने किया कमाल, एक हुई 900 करोड़ रुपये के पार
करीना कपूर ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कॉमेडी ड्रामा से लेकर एक्शन तक, हर तरह की फिल्मों में काम किया है।वह अब तक कई अलग-अलग किरदार निभा चुकी हैं। आजकल उनकी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' चर्चा में हैं। इसमें उनके काम की तारीफ जरूर हो रही है, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही है। बहरहाल, 21 सितंबर को करीना अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए उनकी 5 सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में जानें।
'बजरंगी भाईजान'
शुरुआत फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से करते हैं, क्योंकि यह करीना के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म के हीरो सलमान खान थे और बाल कलाकार के तौर पर हर्षाली मल्होत्रा ने भी दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट महज 75 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 918 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म मौजूद है।
'3 इडियट्स'
करीना के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में '3 इंडियट्स' का नाम भला कैसे शामिल न हो। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे। इसमें करीना के साथ आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन और मोना सिंह जैसे कलाकार नजर आए थे। 55 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कूटे थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'बॉडीगार्ड'
फिल्म 'बॉडीगार्ड' में एक बार फिर करीना और सलमान साथ नजर आए थे और दोनों की जोड़ी पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। दिवंगत निर्देशक सिद्दीकी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हेजल कीच और राज बब्बर जैसे कलाकारों ने भी अपने अभिनय का तड़का लगाया था। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 253 करोड़ रुपये बटोरे थे। नेटफ्लिक्स और एप्पल टीवी पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'राउडी राठौर' और 'गुड न्यूज'
फिल्म 'राउडी राठौर' में करीना अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये था और इसने 203.39 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े थे। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। उधर अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद फिल्म 'गुड न्यूज' में करीना और अक्षय फिर साथ लौटे। 870 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 318 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की।