बॉक्स ऑफिस: 'क्रू' की कमाई में मामूली बढ़त, जानिए फिल्म का कुल कारोबार
एकता कपूर की फिल्म 'क्रू' आजकल बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। पहले ही दिन से तहलका मचा रही इस फिल्म की कमाई अब भले ही गिर रही हो, लेकिन इसे देखने सिनेमाघरों में अब भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म हर दिन करोड़ों रुपये छाप रही है। करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू के अभिनय से सजी इस फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन कितना रहा, आइए जानते हैं।
फिल्म ने 8वें दिन बटोरे इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रू' ने 7वें दिन जहां 3 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 8वें दिन यानी शुक्रवार को इसकी कमाई में मामूली इजाफा हुआ। इसने 3.60 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। हालांकि, आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत फेरबदल देखने को मिल सकता है। इस फिल्म ने भारत में अब तक 47.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
दुनियाभर में भी बज रहा फिल्म का डंका
कमाई के मामले में यह फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी छाई हुई है। यह अब तक 82 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ट्रेड पंडितों की मानें तो बहुत जल्द क्रू दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। वीकेंड में इसकी कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है।
'क्रू' की कहानी भी जान लीजिए
'क्रू' की कहानी 3 एयर होस्टेस गीता सेठी (तब्बू), जैस्मीन कोहली (करीना) और दिव्या राणा (कृति) के इर्द-गिर्द घूमती है। ये तीनों जिस एयरलाइंस में काम करती है, वो दिवालिया हो जाती है। तीनों को 6 महीने से तनख्वाह नहीं मिलती और फिर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद तीनों मजबूर होकर गलत काम में अपना हाथ आजमाने का फैसला करती है और यहीं से इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है।
जानिए बाकी फिल्मों का हाल
उधर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' को रिलीज हुए लगभग 1 महीना पूरा होने वाला है और इसकी कमाई अब भी जारी है। रिलीज के 29वें दिन इस फिल्म ने 43 लाख रुपये कमाए, जिसके बाद भारत में यह कुल 141.23 करोड़ रुपये कमा चुकी है। 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने 15 दिन में जहां भारत में अब तक 18.21 करोड़ रुपये बटोरे हैं, वहीं इसी के साथ आई 'मडगांव एक्सप्रेस' ने 19.82 करोड़ रुपये कमाए हैं।