Page Loader
करीना को इस बात से बड़ी शिकायत, बोलीं- 21 की उम्र में बदल दी थी छवि
करीना कपूर ने अपने इन 2 किरदारों पर जताई नाराजगी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kareenakapoorkhan)

करीना को इस बात से बड़ी शिकायत, बोलीं- 21 की उम्र में बदल दी थी छवि

Sep 29, 2023
12:51 pm

क्या है खबर?

करीना कपूर को पिछली बार फिल्म 'जाने जान' में देखा गया था। इसके जरिए उन्होंने OTT पर कदम रखा। हालांकि, उनकी यह शुरुआत दमदार नहीं रही, क्योंकि करीना पर माया डिसूजा का गंभीर किरदार उतना जमा नहीं। दरअसल, करीना को लोग चुलबुले और रोमांटिक किरदारों में देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हाल ही में जब उनसे इस पर बात की गई तो उन्होंने इसे लेकर शिकायत की। करीना बोलीं कि वह शुरुआत से ही कुछ हटकर करती आ रही हैं।

शिकायत

दर्शक मेरी बहुमुखी प्रतिभा स्वीकारने को तैयार नहीं- करीना

इंडियन एक्सप्रेस ने करीना से पूछाा कि दर्शक उनके 'पू' और 'गीत' इन्हीं 2 किरदारों पर ज्यादा चर्चा करते हैं तो इस पर करीना बोलीं, "दर्शकों ने मुझे बस इन्हीं 2 भूमिकाओं में बांधकर रख दिया है। वे स्वीकार करने को तैयार ही नहीं हैं कि मैंने और भी काम किए और कर रही हूं।" उन्होंने कहा, "निर्देशक भले ही मेरी बहुमुखी प्रतिभा से वाकिफ हैं, लेकिन लोगों ने मुझे बस 'पू' और 'गीत' तक सीमित कर दिया है।"

प्रयोग

करीना ने 21 की उम्र में की थी 'चमेली'

करीना बोलीं, "मैंने विशाल भारद्वाज से लेकर गोविंद निहलानी और मणिरत्नम जैसे अलग-अलग निर्देशकों संग काम किया है। 'लाल सिंह चड्ढा' ही ले लीजिए, उसमें भी मैंने लोगों की बनाई उस छवि को तोड़ने की पूरी कोशिश की।" उन्होंने कहा, "मैं जब 21 साल की थी, तभी से मैंने अपनी भूमिकाओं के साथ प्रयोग करना शुरू कर दिया था। फिल्म 'चमेली' और 'देव' ने उसी समय की थी, लेकिन लोगों को ले-देकर बस 'पू' और 'गीत' ही याद रहते हैं।"

समस्या

सैफ का किरदार याद रहने से करीना को ऐतराज

करीना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, "2006 में मैंने 'ओमकारा' की और इसमें अपने उम्दा प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार भी जीते, लेकिन लोग फिर भी इस बारे में बात नहीं करते।" वह बोलीं, "इस फिल्म में मेरा किरदार ऐसा था, जो मुझे महसूस होता है कि मैंने इसे बहुत बढ़िया ढंग से निभाया, लेकिन लोग जब 'ओमकारा' की बात करते हैं तो बस उन्हें लंगड़ा त्यागी (सैफ अली खान का किरदार) ध्यान रहता है।"

जानकारी

इन फिल्मों में निभाए थे करीना ने ये चर्चित किरदार

बता दें कि 2001 में आई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना ने पूजा शर्मा उर्फ 'पू' का किरदार निभाया था, जिसे चारों ओर खूब सराहा गया था, वहीं 'गीत' की भूमिका में उन्हें शाहिद कपूर अभिनीत 'जब वी मेट' में देखा गया था।

प्रतिक्रिया

इस बारे में क्या कहते हैं करीना के पति सैफ?

करीना बोलीं कि वह कई बार लोगों की सोच बदलने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन 'पू' और 'गीत' के किरदार उनके दिल और दिमाग में बैठ गए हैं। इस पर सैफ उनसे कहते हैं कि जब लोग उनका चेहरा देखते हैंं तो उन्हें लगता है कि वह 'पू' और 'गीत' की तरह की होनी चाहिए। लिहाजा करीना भी अब इस बात पर यकीन करने लगी हैं कि लोगों की नजर में इन दोनों किरदारों का मतलब ही बेबो है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बता दें कि करीना ने लीक से हटकर कई चुनौतीपूर्ण किरदार अपने करियर में निभाए हैं। 'उड़ता पंजाब', 'तलाश' और 'हीरोइन' जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय और किरदार के अलग-अलग रंग देखने को मिले। इन फिल्मों के लिए उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते।