
बिग बॉस 12: करणवीर के 'चीटर' कहने पर गुस्साएंगे श्रीसंत, शो छोड़कर जाएंगे बाहर!
क्या है खबर?
बिग बॉस 12 के घर से रोहित के बेघर होने के बाद घर में सात सदस्य बचे हैं। इसके बाद घर में इस हफ्ते के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
घर में टिकट टू फिनाले का टास्क शुरू हो चुका है, घरवाले इसके लिए लड़ रहे हैं। सोमवार के एपिसोड में सोमी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुकीं हैं।
मंगलवार को इस टास्क में आगे क्या होगा देखना दिलचस्प होने वाला है।
सोमी खान
सोमी टिकट टू फिनाले की रेस से बाहर
सोमवार को बिग बॉस द्वारा एक कार्य दिया गया, जिसके तहत घर के गॉर्डन एरिया में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी है।
गाड़ी के अंदर कोई दो सदस्य एक घंटे के लिए बैठेंगे। बीच-बीच में उनके सामने घर के किसी भी दो सदस्यों की फोटो आती रहेगी, जिसमें से किसी एक को सुरक्षित करना है।
इस कार्य के तहत सोमवार को सोमी नॉमिनेट हो गईं हैं, जिसके बाद सोमी व दीपक में कुछ तकरार भी देखने को मिली।
श्रीसंत
दीपिका-श्रीसंत में हुई लड़ाई
एपिसोड 66 में दीपिका व श्रीसंत में भी काफी तकरार देखने को मिली।
दरअसल, दीपिका को श्रीसंत ने कह दिया था कि वह और करणवीर कलर्स का चेहरा हैं, इसलिए उन्हें शो में अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है। जिसके बाद दोनों में लड़ाई हो जाती है।
मंगलवार को 'टिकट टू फिनाले' के आगे का टास्क देखने को मिलने वाला है।
सोमी के नॉमिनेट होने के बाद सुरभि, करणवीर, दीपिका, रोमिल, श्रीसंत व दीपक इस रेस में बचे हैं।
ट्विटर पोस्ट
टिकट टू फिनाले के लिए लडेंगे बिग बॉस-12 के घरवाले
Ticket to finale jeetne ki laalach kya @KVBohra ko kar degi majboor @sreesanth36 ke cricket career par hamla karne ke liye? Jaanne ke liye dekhiye #BiggBoss12 aaj raat 9 baje. #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/mgzBgwQcys
— COLORS (@ColorsTV) December 18, 2018
बिग बॉस 12
श्रीसंत को 'चीटर' कहेंगे करणवीर
टास्क के दौरान करणवीर द्वारा श्रीसंत पर उनके क्रिकेट करियर को लेकर तीखे हमले किए जाएंगे।
श्रीसंत को करणवीर 'चीटर' कहकर बुलाएंगे। जिसके बाद श्रीसंत और करणवीर में काफी गहमागहमी देखने को मिलने वाली है।
श्रीसंत एक बार फिर घर छोड़कर बाहर जाने की बात कहेंगे।
श्रीसंत घर छोड़कर बाहर चले जाते हैं या नहीं ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा। साथ ही इस हफ्ते टिकट टू फिनाले किसे मिलेगा ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा।